सवाईमाधोपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रविवार को सवाईमाधोपुर का दौरा अचानक निरस्त हो गया। ऐसे में सीएम के सवाईमाधोपुर नहीं आने से जहां एक ओर जिला प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गई वहीं जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के हाथ भी निराशा लगी। गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को सुबह करीब साढ़े नौ बजे हैलिकॉप्टर से शेरपुर स्थित हैलिपैड पर पहुंचना था।।इसके बाद उन्हें रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय में विजन 2030 कें संबंध में हितधारकों, विशेषज्ञों व प्रबुद्धजनों की बैठक लेनी थी। लेकिन सीएम के सवाईमाधोपुर आने का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद तैयारियां धरी की धरी रह गई।
सीधे निवाई पहुंचे सीएम
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हैलिकॉप्टर से सवाईमाधोपुर आकर रामसिंहपुरा स्थित संग्रहालय मेें मिशन 2030 के तहत हितधारकों, प्रबुद्धजनों व विशेषज्ञों की बैठक लेनी थी और र्पियंका गांधी को हैलिकॉप्टर से निवाई लेकर जाना था। लेकिन आखिरी समय पर सीएम के कार्यक्रम में बदलाव हो गया और सीएम सीधे जयपुर से हैलिकॉप्टर से निवाई के लिए रवाना हो गए। सीएम केनहीं आने पर प्रियंका गांधी भी परिजनों के साथ सडक़ मार्ग से ही निवाई के लिए रवानाहां ्रगई। वहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। सीएम व प्रियंका गांधी केलिए प्रशाासन की ओर से सुरक्षाके पुख्ता और माकूल प्रबंध किए गए। साथ हीजगह जगह पर एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।