10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभा स्थल पर पहुंचते ही देरी के लिए सीएम ने मांगी माफी, संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

पौने पांच घंटे की देरी से मलारना चौड़ स्थल पर सड़क मार्ग से पहुंचे सीएम, धरे रह गए अन्य इंतजाम

3 min read
Google source verification
cm rajasthan visit

सभा स्थल पर पहुंचते ही देरी के लिए सीएम ने मांगी माफी, संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने का दिलाया भरोसा,सभा स्थल पर पहुंचते ही देरी के लिए सीएम ने मांगी माफी, संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

मलारना चौड़/भाड़ौती. पूर्वी राजस्थान को पेयजल सुविधा के लिए शुरू की गई ईआरसीपी परियोजना को लेकर मलारना चौड़ में आयोजित आभार सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को पौने पांच घंटे देरी से पहुंचे। इस दौरान आते ही उन्होंने देरी से आने के लिए माफी मांगी। साथ ही संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का वादा फिर से दोहराया। इस दौरान करीब 20 मिनट उन्होंने भाषण दिया। इसमें केंद्र की गारंटी योजनाओं का जिक्र ही उनका मुख्य फोकस रहा। यहां से वे सीधे लालसोट रवाना हो गए।

बता दें कि 45 हजार करोड़ से केंद्र की मदद से शुरू की गई संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल एकीकृत ईआरसीपी परियोजना से 2.80 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। वहीं 21 जिलों की पेयजल संबंधी समस्या का भी समाधान होगा।------

करीब 20 मिनट दिया भाषणसीएम ने आभार सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले ईआरसीपी योजना को क्षेत्र के कायाकल्प करने वाली योजना बताया। साथ ही भरोसा दिलाया कि जो भी संकल्प पत्र में उन्होंने वादे किए हैं, उन्हें उनकी सरकार ने पूरा करना शुरू कर दिया है। इसमें उनकी सरकार ने आते ही ईआरसीपी की स्वीकृति देकर अपने इरादे जता दिए हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने पेपर लीक प्रकरण पर प्रकाश डालते हुए भाषण में सवाईमाधोपुर विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा का जिक्र किया। कहा कि मीणा कांग्रेस सरकार की दौरान जो पेपर लीक प्रकरणों को लेकर जनता के बीच मुद्दे उठाते रहे। उस पर सरकार ने आते ही काम करना शुरू कर दिया है। पेपर लीक के मास्टरमाइंडों को गिरफ्तार किया है। जरूरत पड़ी तो वे इस मामले में सीबीआइ की जांच भी करवाएंगे। उन्होंने केंद्र की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 73 हजार महिलाओं को गैस सब्सिड़ी एवं 450 रुपए में सिलेंडर दिया है। किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की है। कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कृषि मंत्री डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, पीएचडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, विजय सिंह बैंसला आदि मौजूद रहे।

------सभा स्थल छोड़कर गईं महिलाएं

मलारना चौड़ स्थित कार्यक्रम स्थल पर रविवार को मुख्यमंत्री के देरी से पहुंचने पर खंडार क्षेत्र की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें सभा स्थल पर सुबह से बैठाकर रखा गया, लेकिन उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम तक नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें खंडार क्षेत्र से बसों से लाया गया है, लेकिन देर शाम घर पहुंचाने का कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान महिलाओं ने अफसरों के समक्ष नाराजगी जताई। महिलाओं का आक्रोश बढ़ता देख जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानी और कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। इस दौरान सभा स्थल पर महिलाओं की कुर्सियां खाली नजर आई। इस दौरा अन्य कई लोग भी कार्यक्रम छोड़कर चले गए। -----नेताओं ने भाषणों से थामी भीड़

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने में जब देरी होने लगी तो जाती हुई भीड़ को भाजपा नेताओं ने अपने भाषणों से थामा। इस दौरान जहां पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन ने ईआरसीपी को लेकर पीएम का आभार ज्ञापित किया। वहीं इस पूर्व जिलाध्यक्ष भरतलाल मथुरिया ने ईआरसीपी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इसे फायदे बताए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। पूर्व विधायक हंसराज शर्मा ने सहकारिता एवं भारतीय जनता पार्टी के इतिहास की चर्चा करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला। वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा ने ईआरसीपी योजना को किसानों के लिए फायदेमंद बताया। पूर्व जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने धारा 370 को हटाने एवं मोदी की गारंटी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही महिलाओं के लिए शुरू की गई उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं को देश के विकास में गति देने वाला बताया।

------
सीएम से नहीं मिल पाई छात्राएं

कार्यक्रम स्थल पर देवनारायण छात्रावास की छात्राएं अपनी शिक्षिका के स्थानान्तरण होने पर उसे निरस्त करवाने की मांग को लेकर सीएम के पास पहुंची। लेकिन छात्राओं को सीएम से नहीं मिलने दिया गया। इस दौरान वे घटना स्थल पर रोती नजर आई।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग