सवाईमाधोपुर. नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जिले में मौसम ने पलटा खाया है। रविवार देर रात जिला मुख्यालय सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। ऐसे में सोमवार सुबह से मौसम सर्द बना रहा। वहीं सुबह से शाम तक आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे सर्दी में इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सर्दी का असर ज्यादा ही दिखाई दिया। बच्चों सहित अन्य लोग भी गर्म कपड़ों में नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद सर्दी फिर बढ़ेगी।
जिला मुख्यालय पर सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सुबह करीब साढ़े दस बजे थोड़ी देर के लिए सूरज की किरण दिखी लेकिन बादल छाए रहने से सूर्यदेव फिर बादलों की ओट में छिप गए।
रबी की फसलों को होगा फायदा
जिले में इन दिनों कई जगहों पर गेहूं, चना, सरसों की बुवाई हो चुकी। पिछले कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। वहीं रविवार देर रात बारिश के बाद मौसम फसलों के लिए अनुकूल हो गया है। इन दिनों बारिश से रबी की फसलों को फायदा मिलेगा। किसानों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश होने से सहित सर्दी बढऩे से सरसों व गेहूं के अकुरण और बढ़वार पर अच्छा असर पड़ेगा।
गर्म कपड़ों का सज गया बाजार
सर्दी बढऩे के साथ कोटा-लालसोट मेगा हाइवे, जिला कलक्ट्रेट रोड, सब्जी मण्डी, अम्बेडकर सर्किल के पास सहित कई जगहों पर गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। इसके अलावा मुख्य बाजार में भी गर्म कपड़ों की बिक्री जोरों पर है। वहीं जगह-जगह कम्बल व रजाईयों भी बिक रही है।