
सवाईमाधोपुर. जिला परिषद् सभागार में आयोजित समारोह में विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते अतिथि।
सवाईमाधोपुर. 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह मंगलवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई की उपस्थिति में जिला परिषद् सभागार में हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मौत यातायात नियमों का पालन नहीं करने व तेज गति से वाहन चलाने से होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित हो, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर 11 से 17 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
निबंध लेखन में प्रतियोगिता में दीपक वर्मा को प्रथम, नितिन वर्मा को द्वितीय एवं गोलू गुर्जर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कहानी लेखन प्रतियोगिता में भूमिका महावर को प्रथम, करन आंवला को द्वितीय एवं नीरज मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उद्बोधन प्रतियोगिता में रामवीर गुर्जर को प्रथम, प्रदुम्न चौहान को द्वितीय एवं नीरज मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में लोकेष प्रजापत को प्रथम, मोहित को द्वितीय एवं रामेष्वर मीना को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में श्रेया सिंह को प्रथम, राज सिरोहिया को द्वितीय एवं धनराज प्रजापत को तृतीय स्थान मिलने पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
17 Jan 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
