scriptकलक्टर व जिला परिषद सीईओ ने बढ़ाया हौंसला | Collector and Zilla Parishad CEO increased his spirits | Patrika News
सवाई माधोपुर

कलक्टर व जिला परिषद सीईओ ने बढ़ाया हौंसला

कलक्टर व जिला परिषद सीईओ ने बढ़ाया हौंसला

सवाई माधोपुरJan 16, 2021 / 08:57 pm

Subhash Mishra

कलक्टर व जिला परिषद सीईओ ने बढ़ाया हौंसला

सवाईमोपुर.सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 का पहला टीका लगवाते सीएमएचओ एवं उपस्थित कलक्टर।

सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ने जिला अस्पताल में उपस्थित होकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा कार्मिकों एवं टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया।
पहले दिन दिवस 274 का पंजीयन
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीकाकरण के लिए 274 का पंजीयन किया गया था। सीएमएचओ ने बताया कि सभी के पास एसएमएस से संदेश पहुंचने के साथ सभी प्रक्रिया कोविन एप के माध्यम से की। जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक जिले में 178 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके थे।
ऐसे चली प्रक्रिया
जिले में तीनों वैक्सीनेशन सेंन्टरों को तीन कमरो का बनाया गया है। इसमें पहला रूम वेटिंग रूम, दूसरा रूम वैक्सीनेशन रूम व तीसरा रूम पर्यवेक्षण रूम है। प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक वहीं पर्यवेक्षण में रखा गया। सभी लाभार्थियों को हाथ सैनेटाइज करवा कर पहचान पत्र एसएमएस की जांच के बाद ही सत्र स्थल पर प्रवेश करने दिया। इसके बाद लाभार्थी को प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया। लाभार्थी को उसका नंबर आने पर मोबिलाइजर से टीकाकरण कक्ष में ले जाया गया जहां वेरिफायर कर उनकी एंट्री कोविन एप में की। इसके लाभार्थी को टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया। इसके बाद लाभार्थी को निगरानी कक्ष में 30 मिनिट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य बजरिया का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने प्रक्रिया को जांचा तथा लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान भी मौजूद थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / कलक्टर व जिला परिषद सीईओ ने बढ़ाया हौंसला

ट्रेंडिंग वीडियो