7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवाड़ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने पीने की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत

चौथ का बरवाड़ा विकास अधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, जांची व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
शिवाड़ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने पीने की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत

Quarantine Center

चौथ का बरवाड़ा . शिवाड़ क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए प्रशासन द्वारा घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। ऐसे में यहां 27 लोग क्वॉरेंटाइन है। इधर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने पीने की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को शिकायत मिली। ऐसे में शुक्रवार को पंचायत समिति विकास अधिकारी सूबेदार सिंह द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्वॉरेंटाइन लोगों से रहने,खाने,पीने, आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिस पर लोगों ने उन्हें माकूल व्यवस्था होना बताया गया।

पंचायत कर रही है खाने की व्यवस्था- क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 5 लोगों की खाने-पीने व्यवस्था ग्राम पंचायत शिवाड द्वारा की जा रही है। वहीं 22 लोग अपने घर से ही खाना मंगवाकर खा रहे हैं। इस पर विकास अधिकारी सूबेदार सिंह ने क्वॉरेंटाइन लोगों से घर से खाना मंगाने के बारे में पूछा गया। इस दौरान साहिल, सोनू आदि का कहना है कि अपनी सुरक्षा को लेकर वह खाना घर से मंगवाते है। वही पानी भी वह अपने घर से है मंगवाते है। उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना बताया है। हालांकि उन्होंने प्रशासन से जल्द घर भेजने का आग्रह किया है।

बाहर से आए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन- शिवाड़ में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 17 लोग मुंबई, 5 लोग दिल्ली तथा झरोदा के पांच लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। ऐसे में यहां कुल 27 लोग क्वॉरेंटाइन पर है जोकि पिछले छह-सात दिन से रह रहे हैं। जिनकी पहली रिपोर्ट सभी की नेगेटिव आई है। वहीं दूसरी रिपोर्ट के लिए जल्द सैंपल लिए जाएंगे। ऐसे में इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें घर भेज दिया जाएगा। चिकित्साधिकारी तपेंद्र शर्मा ने बताया कि इन्हें 14 दिन के लिए यहाँ क्वॉरेंटाइन किया गया है।