
Complaint about quality in road construction
सवाईमाधोपुर. वार्ड नम्बर नौ के केशव नगर में नगर परिषद की ओर से चल रहे सीसी सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार व नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा को सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। पार्षद अल्का शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं है। सड़क पर कई जगह ढलान ठीक नहीं है। ऐसे में कई जगहों पर पानी भर जाता है। ऐसे में राहगीरों को परेशानी होती है। इस पर ठेकेदार ने कार्मिकों को सड़क के ढलान को ठीक करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि वार्डवासियों ने पूर्व में सड़क पर पानी भरने को लेकर पार्षद को शिकायत की थी। इस दौरान हरिनारायण शर्मा, मिथलेश शर्मा आदि मौजूद थे।
कार्यकारिणी का किया विस्तार
सवाईमाधोपुर. भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने गुरुवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अंकित जैन, पवन सोनी, महेश साहू, दीपक गौतम, हरिबाबू को उपाध्यक्ष, अविनाश शर्मा, मनीष चौधरी व विनोद अग्रवाल को महामंत्री, कैलाश सैनी, राजू धाप, शंकर माली, दीनदयाल सोनी, अंतिम पटोना, हनुमान गुर्जर व दिनेश साहू को मंत्री, शैलेश सिंघल को कोषाध्यक्ष, नीरज मित्तल को मीडिया प्रभारी, कमलेश सोनी को सह मीडिया प्रभारी, मनीष ठठेरा को कार्यालय प्रभारी, ताराचन्द सोनगरा को सह कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त 14 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए।
संसदीय सचिव का तीन दिवसीय दौरा आज से
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल शुक्रवार से तीन दिवसीय गांवों के दौरे पर रहेंगे। वे शुक्रवार को कुश्तला में पीएचसी का शिलान्यास व जनसुनवाई, शनिवार सुबह 11 बजे रवंाजना चौड़ पीएचसी का शिलान्यास एवं दोपहर बाद पंाचोलास में जनसुनवाई करेगें। रविवार को डेकवा में गौरवपथ व स्कूल की बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।
बच्चों को बांटी सामग्री
सवाईमाधोपुर. भाजपा विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आलनपुर स्थित बालगृह में पहुंचकर बच्चों को फल व अन्य वस्तुओं का वितरण किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा, केशव शर्मा, रितेश भारद्वाज, राधामोहन शर्मा, तेजस्वी शर्मा, राधेश्याम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
राशि जमा नहीं कराई तो काटे कनेक्शन
खण्डार. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने सख्ती दिखाते हुए करीब आधा दर्जन विद्युत कनेक्शनों को काटा। कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र मीना ने बताया कि कस्बे में कई उपभोक्ताओं पर राशि बकाया चल रही थी। जिसे उपभोक्ताओं ने नियमित समय पर जमा नहीं करवाया। इस कारण कनेक्शन काटे गए। बकाया राजस्व वसूली का अभियान जारी रहेगा।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं पर दी जानकारी
सवाईमाधोपुर . चिकित्सा विभाग की ओर से चौथ का बरवाड़ा में चौथामाता के लक्खी मेले में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं स्टॉल पर विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.टीआर मीना, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी थे।
Published on:
05 Jan 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
