1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी लैब में जांच का विरोध

अधिक तुलाई का भी आरोप, किसानों ने सौंपे ज्ञापन

2 min read
Google source verification
patrika

गंगापुरसिटी. नई अनाज मंडी में आ रही सरसों की निजी लैब पर जांच कराने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरुवार को किसानों ने विरोध जताया। मंडी समिति कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बाद में पूर्व जिला प्रमुख पंखीलाल मीना के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर किसानों का शोषण बंद कराने की मांग की गई। भारतीय किसान संघ व किसानों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष बृजलाल मीना, रामबिलास मीना, बीरबल गुर्जर, सुरेश माली, रामकिशन गुर्जर, धनजीलाल गुर्जर, केशराम मीना, श्याम लाल, धर्म सिंह, मनोज, बहादुर सिंह, हरजी राम, गंगा सहाय आदि ने सरसों में तेल की मात्रा की जांच के लिए निजी लैब की मान्यता समाप्त कर सरकारी लैब से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जांच के लिए किसानों को ३० रुपए का भी भुगतना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया है कि मंडी में सरसों की तुलाई में प्रति बोरी २५० ग्राम सरसों की अधिक की तुलाई की जा रही है। किसान ट्रॉली से स्वयं सरसों उतारते हैं। इसके बाद भी पल्लेदार उतराई की मजदूरी लेते हैं। मंडी में सुविधाओं की भी कमी है। उन्होंने इन अनियमितताओं को रोकने की मांग की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने निजी लैब की जांच को बंद कराने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह मांगे भी उठाई
ज्ञापन में बताया कि विद्युत निगम की ओर से अधिक रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान ट्रांसफॉर्मर खोल कर अंधेरा किया जा रहा है। पटवारी बिना मौके देखे ही गलत गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। टीन शेड की पत्रावलियां स्वीकृत कराने, कर्ज माफ, खराबे का मुआवजा, समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग की।

किया प्रदर्शन
बामनवास. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान संघ की ओर से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें जलसंकट से जूझ रहे गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की मांग की।
इससे पहले धरनास्थल पर किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामअवतार मीना ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इस बार अकाल की मार होने के वाबजूद राहत देने के स्थान पर गांवों में बिजली निगम की ओर से सख्ती की जा रही है। धरने पर मनीष मीना, लटूरचंद, नरसी मीना, रामकेश बारवाड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग