26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 से 17 वर्ष, 18 प्लस आयुवर्ग का किया कोविड टीकाकरण

सवाईमाधोपुर. जिले में 15 से 17 साल तक के बच्चों जा सहित 18 प्लस आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
15 से 17 वर्ष, 18 प्लस आयुवर्ग का किया कोविड टीकाकरण

15 से 17 वर्ष, 18 प्लस आयुवर्ग का किया कोविड टीकाकरण

सवाईमाधोपुर. जिले में 15 से 17 साल तक के बच्चों जा सहित 18 प्लस आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की टीमों ने स्कूलों में जा कर बच्चों को टीके लगा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तेजराम मीना ने बताया कि जिले में एक बार फिर से कोविड के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी चेक करवाई जा रही है। चिकित्सा विभाग मुस्तैद हो चुका है साथ ही जिले वासियों से अपील है कि जिलेवासी कोविड से बचाव के लिए विशेष खयाल रखें। कोविड संबंधी व्यवहार का पूर्ण पालन करें, मास्क लगाएं, 6 फीट की दूरी रखें, बार बार हाथ धोते रहें, भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचें। साथ ही जिन्हें कोविड की डोज नहीं लगी है वो जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीना ने बताया कि 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिन बच्चों की जन्मतिथि 2007 से पूर्व की है उनका ही टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड व स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड मान्य है जिनके माध्यम से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
10 जनवरी से लगेंगी प्रिकॉशन डोज
10 जनवरी 2022 से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिन्हें दोनों डोज लग चुकी है उन्हें प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। यह प्रिकॉशन डोज लाभार्थी के दूसरी डोज लेने के 9 माह यानि 39 सप्ताह बाद लगाई जाएगी। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगेगी। इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए चिकित्सक द्वारा जारी किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। लाभार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन 01 जनवरी 2022 से कोविन सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन व कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर आकर ऑनलाइन करवाया जा सकता है।