scriptCubs Of Tigress T-114 Shifted From Abheda Biological Park To Mukundra Hills Tiger Reserve | स्वतंत्रता दिवस पर बॉयोलोजिकल पार्क से मुकुंदरा शिफ्ट हो सकते हैं टी-114 के शावक | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस पर बॉयोलोजिकल पार्क से मुकुंदरा शिफ्ट हो सकते हैं टी-114 के शावक

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 29, 2023 12:05:12 pm

Submitted by:

Kirti Verma

रणथम्भौर की बाघिन टी-114 के शावकों को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी मिल सकती है। दोनों शावकों को अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा सकता है।

photo_6206031433106045629_w.jpg

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर की बाघिन टी-114 के शावकों को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी मिल सकती है। दोनों शावकों को अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा सकता है। गत दिनों को एनटीसीए की ओर से गठित कमेटी की हुई बैठक में अधिकारियों ने आपसी सहमति से निर्णय किया है। हालांकि, इस संबंध में पहले प्रस्ताव तैयार कर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को भिजवाए जाएंगे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही दोनों शावकों को दरा के 28 हैक्टेयर के एनक्लोजर में शिफ्ट किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.