12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झेल रहे हैं बिजली कटौती का दंश

उपभोक्ताओं पर दोहरी मारजलसंकट से परेशान तो कटौती बनी कोढ़ में खाज

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

झेल रहे हैं बिजली कटौती का दंश

गंगापुरसिटी. शहर में इन दिनों उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग व विद्युत वितरण निगम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जलदाय विभाग की ओर से शहर में एक दिन के अन्तराल में जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन जलापूर्ति के नाम पर बिजली कटौती का दंश उन्हें रोज झेलना पड़ रहा है। ऐसे में जहां नलों में पानी नहीं आने के कारण जल संकट की मार झेलनी पड़ रही है, वहीं सुबह रोजना बिजली के नहीं आने से गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शहर में जलदाय विभाग की ओर से जल स्रोतों में पानी की कमी के चलते एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है। जलापूर्ति के समय बिजली कटौती के लिए जलदाय विभाग की ओर से विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं को लिखकर दिया हुआ है। इससे निगम की ओर से नियमित सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक बिजली कटौती की जाती है। उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जिस दिन उनके मोहल्ले में जलापूर्ति नहीं की जाती है, उस दिन बिजली कटौती भी नहीं की जानी चाहिए। नलों में पानी नहीं आने के बाद भी बिजली कटौती करने से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

जोन व फीडर में नहीं तालमेल
जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति के लिए शहर को कई जोन में बांट रखा है। इसी प्रकार बिजली निगम की ओर से भी अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे में जलदाय विभाग व बिजली निगम के फीडर का तालमेल नहीं बैठने से जलापूर्ति के समय बिजली कटौती करने या नहीं करने की व्यवस्था बैठ नहीं पाती। जलदाय विभाग के जिस जोन में जलापूर्ति नहीं होती उसका बिजली फीडर जलापूर्ति वाले इलाके से भी जुड़ा होता है।


चम्बल का पानी आने पर ही सुधार
जलदाय अभियंताओं का कहना है कि चम्बल का पानी शहर में आने के बाद नियमित जलापूर्ति हो सकेगी। उसके बाद ही व्यवस्था में सुधार सम्भव है। तब तक 48 घंटे के अंतराल व टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती रहेगी।

पाइप लाइन ही नहीं फिर भी कटौती
शहर के विस्तार के साथ कई कॉलोनियां ऐसी है जहां जलदाय विभाग की पाइप लाइन ही नहीं है। इसके बावजूद वहां भी जलापूर्ति के समय बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में सुबह के समय लोगों की नींद में खलल उत्पन्न हो रहा है। गर्मी में उन्हें न चाहकर भी बेचैनी के कारण बिस्तर छोडऩे पड़ रहे हैं। डेढ़ घंटे की बिजली कटौती उनका पूरा दिन खराब कर रही है।

हमारा फीडर कॉमन
शहर में बिजली आपूर्ति का फीडर कॉमन है, जबकि जलदाय विभाग की जलापूर्ति जोन वार होती है। विभाग की मांग पर ही
जलापूर्ति के समय बिजली बंद रखी जाती है।
ए. के. बुजेठिया,
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण निगम, गंगापुरसिटी।


नहीं बैठ पाती व्यवस्था
जलापूर्ति के लिए अलग-अलग जोन हैं। विद्युत वितरण निगम के भी अलग-अलग फीडर है। ऐसे में 48 घंटे के अंतराल की जलापूर्ति व्यवस्था के अनुसार बिजली कटौती की समान व्यवस्था बैठ पाना सम्भव नहीं है।
प्रदीप मीणा, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, गंगापुरसिटी।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग