26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलां में बेटियों ने तो विज्ञान व वाणिज्य में बेटों ने मारी बाजी

-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषितसवाईमाधोपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार कलां वर्ग में बेटियों ने बाजी मारी लेकिन विज्ञान, वाणिज्य व वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में बेटों का दबदबा रहा।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल के अनुसार जिले […]

2 min read
Google source verification

सवाईमाधोपुर. सुरभि गोयल व परिजन।


-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित
सवाईमाधोपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार कलां वर्ग में बेटियों ने बाजी मारी लेकिन विज्ञान, वाणिज्य व वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में बेटों का दबदबा रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल के अनुसार जिले में सोमवार को घोषित हुए नतीजों में कलावर्ग का 96 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 97.57 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का 100 प्रतिशत एवं वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 91.61 प्रतिशत रहा।
कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी
12वीं कला वर्ग में एक बार फिर बेटियों ने परचम लहराया है। इस बार 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा है। कला वर्ग में जिले में कुल 7 हजार 317 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7 हजार 231 ने परीक्षा दी। इस दौरान 6 हजार 942 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसमें 3310 छात्र व 3632 छात्राएं है। वहीं 4289 विद्यार्थी प्रथम, 2454 विद्यार्थी द्वितीय एवं 198 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
विज्ञान में बेटे रहे अव्वल, बेटियां रही पीछे
कला वर्ग के परिणाम में जहां बेटियां आगे रही। वहीं विज्ञान वर्ग में बेटो ने कारनामा दिखाया। विज्ञान वर्ग में इस बार 97.57 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कुल 1948 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 1932 ने परीक्षा दी थी। 1885 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसमें 1370 छात्र व 515 छात्राएं शामिल है। वहीं 1623 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। इनमें 1127 छात्र व 496 छात्राएं है। इसी प्रकार 235 द्वितीय श्रेणी से पास हुए है।
वाणिज्य में छात्रों का रहा दबदबा
12वीं वाणिज्य वर्ग में भी छात्रों का दबदबा रहा। जिले में वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल पंजीकृत 74 में से 72 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। 72 छात्र पास हुए। इसमें 45 छात्र व 27 छात्राएं रही। इस दौरान 64 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीण हुए। इसमें 40 छात्र व 24 छात्राएं शामिल है। वहीं 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
वरिष्ठ उपाध्याय का 91.61 फीसदी रहा परिणाम
वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 91.61 प्रतिशत रहा। कुल 144 में से 143 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 131 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 68 छात्र व 63 छात्रा है। वहीं 55 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसमें 19 छात्र व 36 छात्राएं है। इसी प्रकार 60 विद्यार्थी द्वितीय एवं 16 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए।