
बैठक का आयोजन करते स्कूल परिवार के अध्यापक।
बौंली. खेड़ापति बालाजी में स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक महावीर सिंह नाथावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें सामान्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 12 अप्रैल से लेने का निर्णय किया गया। कोषाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने गत अद्र्धवार्षिक परीक्षा के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सैनी ने सरकार से पुनर्भरण राशि समय डलवाने की मांग की।
पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है । प्रवक्ता सूरज मल वैष्णव ने बताया की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण सात अप्रेल को किया जाएगा। मीटिंग में महेश मित्रपुरा, गबरु गुर्जर, आसिम अली खान,रामजीलाल मेरोठा ,कैलाश सैनी पीपल्दा, ओम प्रकाश मीना ,छैलबिहारी आदि थे।
दस दिनों से बंद पड़ा आरओ
चौथ का बरवाड़ा. तहसील क्षेत्र के नयागांव के लोगों सहित स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इसको लेकर गांव में दो माह पहले सरकार द्वारा ऑरियन एम्लासेन प्रा. लि. अहमदाबाद के द्वारा आरो प्लांट लगाया गया। कम्पनी द्वारा बिजली का बिल समय पर जमा नहीं कराने से निगम ने आरओ प्लांट के पास लगे पोल से तार हटाकर बिजली सप्लाई बंद कर दी है।
करीब दस दिनों से आरओ बंद है। इससे लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। प्लांट विद्यालय परिसर में लगा होने से विद्यालय के बालक को अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीण शिवजीराम, जगदीश, अमरचंद, रामजीलाल आदि ने बताया कि कम्पनी द्वारा समय पर बिल जमा नहीं कराने के कारण विद्युत पोल से तार हटा दिया है। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
कम्पनी द्वारा बिल जमा करा दिया है। विद्युत पोल से हटाया तार लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।
नईम खान, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत निगम, चौथ का बरवाड़ा
ग्रामीणों के बिजली के बिल समय पर जमा नहीं होने को लेकर निगम के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की बिजली बंद करने के चक्कर में आरओ प्लांट का तार भी हट गया, लेकिन प्लांट को बुधवार को चालू करवा दिया गया है। प्लांट का अभी कोई बिल नहीं आया है।
हरिकेश मीना, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, चौथ का बरवाड़ा
Published on:
22 Mar 2018 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
