27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

खराब हैण्डपंपों को मरम्मत की दरकार, बेपरवाह बने है जिम्मेदार

- पंचायतीराज विभाग के अधीन गांवों में दर्जनों हैण्डपंप खराब

Google source verification

सवाईमाधोपुर. भीषण गर्मी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो हैण्डपंप अब तक मरम्मत की बाट जोह रहे है। इसको लेकर जलदाय विभाग व पंचायतीराज विभाग के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। हालांकि जलदाय विभाग से ओर से भले ही एक अप्रेल से हैण्डपंप मरम्मत अभियान चला रखा हो लेकिन जलदाय विभाग के अधीन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक हैण्डपंप अब भी खराब पड़े है, जबकि पंचायती राज के अधीन आने वाले गांवों में तो ज्यादा हालत खराब है। यहां तो खराब पड़े हैण्डपंपों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को पेजयल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेच्यू नजर आ रहे है हैण्डपंप
जलदाय विभाग व पंचायतीराज विभाग ने भले ही जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों हैण्डपंप लगा रखे हो लेकिन गर्मी के मौसम में खराब हैण्डपंपों की मरम्मत में ढिलाई बरती जा रही है। आलम ये है कि खराब हैण्डपंप इन दिनों स्टेच्यू बने नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्यास बुझाने का एकमात्र स्रोत हैण्डपंप ही है लेकिन गांवों में भी कई हैण्डपंप खराब पड़े है। इनकी अब तक सुध नहीं ली जा रही है।
मुई गांव में एक महीने से खराब हैण्डपंप
रवांजना चौड़ चौड़ क्षेत्र के मुई गांव के माली मोहल्ला में पिछले एक महीने से हैण्डपंप खराब पड़ा है। ऐसे में ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। कन्हैया कुम्हार, सुरेश, कमलेश आदि ने बताया कि करीब एक महीने से गांव में हैण्डपंप खराब है। लेकिन अब तक ग्राम पंचायत ने सुध तक नहीं ली है। इससे पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सरपंच व सचिव को शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
23 सौ से अधिक हैण्डपंप नकारा व सूखे
जिले में जलदाय विभाग के सर्वे के अनुसार कुल हैण्डपंपों की संख्या 11 हजार 409 है, जबकि अब तक महज 7 हजार 934 हैण्डपंपों का ही सर्वे हो पाया है, जबकि अभी तक 3 हजार 475 हैण्डपंपों का सर्वे तक नहीं हो पाया है। उधर, जलदाय विभाग के अधीन कुल 2368 हैण्डपंप नकारा व सूखे पड़े है। इनमें 941 हैण्डपंप नकारा है, जबकि 1427 हैण्डपंप पूरी तरह सूख चुके है।

फैैक्ट फाइल…
– जिले में जलदाय विभाग के अधीन कुल हैण्डपंप-11 हजार 409
– कुल हैण्डपंपों का सर्वे- 7 हजार 934
– खराब पाए गए हैण्डपंप-659
– ठीक कराए गए हैण्डपंप-641
– अब तक खराब पड़े हैण्डपंप-18
– जिले में कुल नकारा हैण्डपंप-941
-जिले में सूखे हैण्डपंपों की संख्या-1427
-एक अपे्रल से शुरू हुआ है जलदाय विभाग का हैण्डपंप मरम्मत अभियान।

इनका कहना है…
जिले में एक अप्रेल से हैण्डपंप मरम्मत अभियान चल रहा है। हमने अब तक 641 हैण्डपंपों को ठीक करवा दिया है। शेष 18 हैण्डपंपों को भी शीघ्र ठीक कराया जाएगा। शेष बचे हैण्डपंपों का भी सर्वे किया जाएगा। यदि खराब मिले तो ठीक कराए जाएंगे।
धर्मसिंह, अधिशासी अभियंता(टीए), जलदाय विभाग सवाईमाधोपुर