24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की समस्या दूर करने की मांग

किसानों की समस्या दूर करने की मांग

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur patrika

जिला कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे किसान।

सवाईमाधोपुर. किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि गत आठ मार्च को सभी तहसीलों पर तीन घंटे धरने पर बैठकर समस्याओं के निराकरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह १४ मार्च को मंत्री समूह से वार्ता कर कई समस्याओं का निराकरण किया, लेकिन किसानों की समस्याओं पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे सभी किसानों में रोष है। धरनास्थल पर किसान प्रेमराज चौधरी, देवीशंकर मीना, जगदीश जाट, राजवीरङ्क्षसह राठौड़, सीताराम बैरवा, जमनालाल मीना, सलीम खां, रामप्रसाद, प्रेमराज मीना व सुखराम आदि मौजूद थे।


ये हैं प्रमुख मांगे
किसानों ने कृषि जिन्सों के बाजार मूल्य व घोषित समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा कराने, गेहूं समर्थन मूल्य पर तीन सौ रुपए बोनस देने, खरीफ सीजन में जिन्स खरीद कर बकाया भुगतान करने, बजट में घोषित किसानों का ऋण माफ करने की मांग की। इसी प्रकार लहसुन ५० रुपए किलो, प्याज १० रुपए किलो व मैथी ५० रुपए किलो सहित अन्य प्रमुख फसले जिनका भाव कम है, उनका उत्पादन लागत के आधार पर राशि का भुगतान कराने, ट्रैक्टर की तर्ज पर किसानों के उपयोगी वाहनों को नई नम्बर प्लेट उपलब्ध कराकर टोल मुक्त करने की मांग है।


समाज सेवा में नहीं रहेगी कोई कसर
बौंली. लायंस क्लब की साधारण सभा की बैठक रविवार को निवाई रोड स्थित लायंस कैलाश सैनी के ऑफिस पर क्लब अध्यक्ष सुरेश गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें सत्र 2018-19 के लिए नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम विजयवर्गीय, सदस्य दिनेश सिंघल, प्रहलाद सैनी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें सर्वसम्मति से मंजू गोयल को अध्यक्ष, राजेश गोयल, उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष रेनू मंगल , तृतीय उपाध्यक्ष मैना जैन, सचिव पुष्पा गोयल, सह सचिव सुनीता शर्मा कोषाध्यक्ष, मीना गर्ग सह कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू गोयल ने कहा कि लायंस क्लब समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान क्लब की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की।


कार्यकारिणी का विस्तार
सवाईमाधोपुर. जिला पत्रकार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंगसिंह राजावत ने नई कार्यकारणी का गठन किया है। इसमें पांच पदाधिकारी के अलावा चार कार्यकारणी सदस्य बनाए गए।कार्यकारणी में गिरिराज शर्मा को उपाध्यक्ष, लक्ष्मी कुमार शर्मा को महामंत्री, सुदर्शन गुप्ता को संयुक्त मंत्री एवं हेमेन्द्र शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं तरुण अवस्थी, राजेन्द्र जैलिया, संजय मित्तल व असफाक अहमद को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया।