
सवाईमाधोपुर. मौसमी बीमारियों से बचाने कि लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य आपके दल अभियान के पहले दिन 30 हजार से अधिक घरों का सर्वे किया गया। तीन दिवसीय अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों ने सतर्कता से सर्वे, एंटी लार्वा, एंटी अडल्ट गतिविधियों व मौसमी बीमारियों की स्क्रीनिंग कर बचाव व रोकथाम की जानकारी दी। जिले भर में सर्वे कर स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बना रहा है।
जिले में किसी भी स्थान पर कहीं भी एकत्र हो रहे गंदे पानी व डेंगू, मलेरिया या स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की इन टीमों ने पहुंच कर बचाव संबंधी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा रैन बसेरों, स्कूलों, कॉलेजों हॉस्टलों में भी स्वास्थ्य दल लाकर एंटी लार्वा गतिविधियां करेगा व लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाएगा। मौसमी बीमारी के मरीज के पाए जाने पर उपचार करेंगे।
अस्पताल में रोगी की जेब कटी थाने की शिकायत
सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल में इलाज कराने आए एक वृद्ध की गुरुवार दोपहर में जेब कट गई। इस पर पीडि़त ने कोतवाली थाने व अस्पताल चौकी में शिकायत की। पीडि़त चक्रधर शर्मा ने बताया कि वह चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए जिला अस्पताल आया था। इस दौरान किसी ने उनकी जेब काट ली। जेब में साढ़े चार हजार की नकदी व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि थे।
एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
मलारनाडूंगर. पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने गुरुवार शाम मलारना डूंगर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के साथ ही थाना प्रभारी को अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए। एसपी ने थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह को बजरी का अवैध खनन व निर्गमन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी गंगापुरसिटी से सवाईमाधोपुर के लिए जा रहे थे।
Published on:
23 Mar 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
