
मनरेगा में इतने करोड़ रुपए के बजट से होंगे विकास कार्य
सवाई माधोपुर. महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में अधिक से अधिक लोगो को अपना खेत अपना काम के तहत व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वीकृत करन के प्रयास किए जा रहे है। नरेगा योजना से लाभार्थियो को स्वयं के खेतो पर ही रोजगार उपलब्ध हो। इसके लिए व्यक्तिगत श्रेणी के कार्यो की स्वीकृतियां जारी की जा रही हैै। जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 15.50 करोड़ रुपए की राशि से लगभग 1135 कार्यो की वित्तीय स्वीकृतिया जारी की है। गत वर्ष में भी योजनान्तर्गत लगभग 6 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई थी। उस राशि से लगभग 707 व्यक्तिगत श्रेणी के कार्य स्वीकृत किए थे। ़इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ढाई गुना से अधिक राशि के कार्य स्वीकृत किए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि योजना में एसटी/एससी/बीपीएल/विधवा/विकलांग श्रेणी के पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित करन के लिए वरीयता दी जा रही है। व्यक्तिगत लाभ के कार्यो में नाडेप/मैजिक पिट/सोक पिट/कैटलशेड/ वर्मीकम्पोस्ट/ पोधौरोपण/फॉर्म पौण्ड आदि के कार्य कराए जा रहे है। इन कार्यो से भू-जल का संरक्षण तो होगा ही साथ ही पशुओ के लिए केटलशेड बनाए जाएंगे। जैविक खाद निर्माण के लिए वर्मीकम्पोस्ट/नाडेप के कार्य भी होगे। गन्दे पानी की निकासी के लिए सोक पिट्स का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
पेंशनर समाज उपशाखा की कार्यकारिणी का किया गठन
सवाईमाधोपुर. जिला पेंशनर समाज उपशाखा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दिनेश जैन बाबूजी ने उपशाखा की कार्यकारिणी का गठन किया है। कार्यकारिणी में कल्याण प्रसाद, अब्दुल अलीम, प्रहलाद राय गर्ग, अहत शामुउद्दीन कुरेशी, डॉ इंदिरा चतुर्वेदी को संरक्षक एवं पुरुषोत्तम शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हुकुम गुप्ता, प्रेम प्रकाश माथुर को उपाध्यक्ष मिर्जा विकार बेग को मंत्री ,अमर चंद बैरवा को उपमंत्री, रमेश चंद शर्मा कोषाध्यक्ष एवं धनराज शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, मोहम्मद मियां, विमल चन्द्र श्रीमाल, सुनील कुमार गौतम को संगठन मंत्री एवं लल्लू लाल टेलर, नंदकिशोर माली, छुट्टन खान, दीनदयाल शर्मा, इफ्तिखारूउद्दीन, दिनेश जैमिनी, अब्दुल रशीद, नफीस मोहम्मद को प्रचार मंत्री बनाया है। उन्होंने बताया कि मूलचंद शर्मा, डॉ. बीएल बैरवा, रामदयाल मथुरिया, नवरंग सिंह राजावत, बाबूलाल करोल, सुदर्शन भारद्वाज, छुट्टन लाल गुर्जर व रमेश चंद जैन को विशेष सलाहकार एवं आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है।
Published on:
06 Nov 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
