20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

देर रात तक भजनों पर थिरकते रहे श्रद्धालु

-रातभर भजनों की बही बयार

Google source verification

सवाईमाधोपुर. कुस्तला में छतरी वाले बालाजी मंदिर में शुक्रवार रात भजन संध्या हुई। रात नौ बजे शुरू हुई भजन संध्या तडक़े साढ़े चार बजे तक चली। इसमें गायकों ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना के साथ किया। भजन गायक गिरिराज शर्मा ने महाराज गजानन आओ जी म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी… सुना कर गणपति वंदना की। इसके बाद सिया राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने तथा कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक रमेश भाई अंगिरस ने घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मड घोटो तथा कन्हैया ले चल परली पार..सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। सुरेंद्र शर्मा ने तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे…रामेश्वर सीठा ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…भजन सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलाए रही राधा प्यारी …सुना कर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कार्यक्रम से जुड़े आयोजक राम अवतार शर्मा तथा रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि भजन संध्या में शंकर साहू, नरेंद्र शर्मा,ऋषि केश मीणा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान छतरी वाले बालाजी मंदिर परिसर की सजावट की। साथ ही बालाजी का अद्भुत श्रृंगार किया। भक्ति संध्या कार्यक्रम का समापन सुबह साढ़े चार बजे हुआ। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया।

देलवार मेले में उमड़े श्रद्धाल
रवांजना चौड़. कस्बे में देलवारजी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान देलवारजी की आकर्षक झांकी सजाई। वहीं मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन का दौरा चला। इस अवसर पर जहरीले कीटों के दंश से पीडि़त लोगों की तांतियां काटी। हरिपुरा,लाडपुरा, रवांजना चौड, नोमण्या ढाणी, अवाना ढाणी के ग्रामीणों ने भाग लिया।