
Participating in the camp
चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद एवं संस्कार केन्द्र के तत्वाधान मे 13 मई से जैन स्थानक भवन में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिक्षण शुरू हुआ।
प्रारंभ पर नवकार मंत्र के मंगलाचारण किया गया। इस अवसर पर शिविर समिति के सदस्य भैंरूलाल, लड्डूलाल, बजंरग लाल, दिनेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे। शिविर संयोजक नीरज जैन ने बताया कि शिविर में बालकों के धार्मिक ज्ञान में वृद्धि के साथ सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
