25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

मणिपुर मामले का हो रहा विरोध

Google source verification

सवाईमाधोपुर मणिपुर घटना को लेकर सवाई माधोपुर में भी बुधवार को काँग्रेसिजन सड़को पर उतरे और केंद्र सरकार एंव मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस पदाधिकारी एंव कार्यक्रता नारेबाजी करते हुवे कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा । काँग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है ,महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है ,जगह जगह हत्याएं हो रही है और केंद्र सरकार सोई हुई है । कंग्रेसियो ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और देश का प्रधानमंत्री खामोश है । उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है और केंद्र सरकार व मणिपुर सरकार इन घटनाओं को रोकने में असमर्थ हो रही है । कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है । गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले करीब १५ दिनों से लगातार हिंसा व उपद्रव का सिलसिला चल रहा है। इसके साथ ही वहां महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले भीसामने आ रहे है। ऐसे में सैंकडों की संख्या में लोग मणिपुर से पलायन कर रहे है। इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार की लगातार घेराबंदी की जा रही है और मामले में विपक्ष के साथ- साथ कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी प्रदर्शन करने के साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे जा रहे है। मणिपुर की घटना को लेकर आमजन में भी काफी रोष व्याप्त है। कई संगठनों की ओर से पूर्व में भी मामले को लेकर राज्य ेकी सरकार को बर्खाख्त करने की मांग की जा चुकी है।