
त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, दर्शन करके मांगी मनौती
त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, दर्शन करके मांगी मनौती
रामेश्वर धाम: चन्द्र ग्रहण के कारण कम आए श्रद्धालु
सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार क्षेत्र में रामेश्वर धाम पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और फिर भगवान चतुर्भज नाथ के दर्शन करके खुशहाली की मनौती मांगी। मेले में सोमवार रात से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा। चन्द्र ग्रहण का सूतक होने से सुबह साढ़े छह दर्शनों के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए गए जो देर शाम साढ़े सात बजे खोले गए। मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर रातभर हवन पूजन व हरिनाम संकीर्तन हुए। चन्द्र ग्रहण के कारण इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा भीड़ कम रही। रामेश्वर धाम पर अनेक श्रद्धालु मनौती पूर्ण होने पर घरों से मंदिर तक दण्डवत लगाते हुए पहुंचे। इस कारण सडक़ पर दण्डवत लगाने वाले श्रद्धालुओं का रैला देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालु ने मंगलवार सुबह स्नान कर रामेश्वर के दर्शन कर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया।
दिनभर पट बंद होने से थमी भीड़
मंदिर पुजारी पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ग्रहण के चलते दिनभर मंदिर के पट बंद रहने से श्रद्धालुओं की आवक कम रही। सोमवार रात से मंगलवार सुबह आठ बजे तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि मंदिर के पट खुलने के बाद देर शाम को व बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे की उम्मीद है।
दान-पुण्य की रही होड़
मेले में परशुराम घाट व त्रिवेणी संगम पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं में दीपदान व दान-पुण्य करने का तांता लगा रहा। सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा, जयपुर,मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों से आए महिलाओं के समूह ने त्रिवेणी संगम में दीपदान किया। उन्होंने बहन-बेटियों ब्राह्मणों को भोजन करा उपहार भेंट किए।
जमकर की खरीदारी
ग्रामीण अंचलों से आए महिला पुरुषों ने मेले में जमकर खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने लोहे की तगारी, फावड़े, ज्ञेती, कड़ाही, दराती, पशुओं के बांधने के लिए लोहे के वाद्य यंत्र खरीदे। महिलाओं ने श्रंगार की वस्तुएं व रोजमर्रा के सामान खरीदे। वहीं कई युवक-युवतियां हाथों पर नाम गुदवाते दिखाई दिए।
पॉलीथिन पर नहीं दिखी रोक
मेले में प्रशासन की अनदेखी के चलते पॉलीथिन का जमकर उपयोग हुआ। दुकानदारों ने पॉलीथिन में रखकर श्रद्धालुओं को प्रसाद सौंपा। इसके अलावा हलवाइयों की दुकानों पर पॉलीथिन के पत्तल दोनों की खूब ब्रिकी हुई। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मेले की तैयारी बैठक में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश दिए गए थे।
कुश्ती व नाल दंगल आज
अनियाला सरपंच विजंता मीणा ने बताया कि बुधवार मेले में नाल व कुश्ती दंगल के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक बैरवा होंगे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी करेंगे।
Published on:
09 Nov 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
