
भगवतगढ़ में स्थित श्री अरनेश्वर महादेव मंदिर शिव कुंड धाम पर कुंड में स्नान करते हुए श्रद्धालु।
भगवतगढ़. कस्बे में जन-जन की आस्था का केंद्र श्रीअरनेश्वर महादेव मंदिर शिवकुण्ड धाम पर मंगलवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
मंगलवार को चतुर्दशी पर शिवकुण्ड में स्नान करने एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आस-पास के गांवों के साथ ही विभिन्न शहरों एवं कस्बों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिवकुण्ड धाम पहुंचे। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ जो दिनभर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किया। महिला श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मुख्य शिवकुण्ड में दीपदान किए तथा दिनभर भजन-कीर्तन हुए। चतुर्दशी पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारे हुआ।
तैयारियां जोरो पर
छाण. ग्राम दूमोदा में ग्रामीणों के जनसहयोग से श्रीशिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय कार्यक्रम 18 जून से 22 जून तक आयोजित होगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम की तैयारियों में दूमोदा राशन डीलर रामस्वरूप गुर्जर की अगुवाई में मंगलवार को पोस्टर विमोचन किया। आयोजक समिति ने मंगलवार को कुशालीपुरा, बोदल, छाण, सुखवास, अल्लापुर फरिया कटार सहित कई गुर्जर बाहुल्य गांवों का दौरा किया।इस दौरान हरि पटेल, रामस्वरूप गेंहुवा, बृजमोहन मेणिया, मेघराज गुर्जर, कैलाश सहित कई लोग मौजूद थे।
यह रहेगा कार्यक्रम
18 जून सोमवार को गणेश पूजन, गंगाजल यात्रा, जलाधिवास, 19 जून मंगलवार रामायण पाठ शुरू, 20 जून बुधवार को धृताधिवास पुष्पाधिवास, 21 जून वस्त्राधिवास, नगरभ्रमण, जागरण, शिवविवाह, 22 जून को प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा कार्यक्रम होगा।
किया बखान
सवाईमाधोपुर. पटेल नगर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को कथावाचक बालकृष्ण ने सुदामा चरित्र व उद्धव चरित्र के प्रसंगों का बखान किया। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आयोजन से जुड़े टीकाराम मीणा ने ये जानकारी दी।
भजन संध्या 16 को
सवाईमाधोपुर. त्रिनेत्र गणेश जागरण मण्डल के तत्वावधान में 16 जून को रात साढ़े आठ बजे से आलनपुर स्थित बंशी मैरिज गार्डन में भजन संध्या होगी। आयोजन से जुड़े अशोक खूंटेटा ने बताया कि इसमें कई स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
Published on:
13 Jun 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
