
sawaimadhopur sdm office
सवाई माधोपुर . जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने एसडीएम कार्यालय बौंली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। जिला कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में कर्मचारियों से किये गये कार्यो की प्रगति जानी तथा व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपखण्ड कार्यालय में लोक अदालत मे निस्तारित किये गये प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। वहीं राजस्व मुकदमों के संबंध में निस्तारण एवं पैंडेन्सी पर सवाल जवाब किये।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने 93 लाईसेन्सी में से 50 का नवीनीकरण शेष होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियिम एवं सुनवाई का अधिकार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वसूली संबंधी प्रकरणों की जांच की तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रोड़ा एक्ट के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीआईएलआरएमपी के कार्य की प्रगति न्यून होने पर जस्टाना पटवारी भरतलाल को जिला मुख्यालय पर रिलीव करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
कलेक्टर ने कर्मचारियों के संस्थापन विवरण को अपडेट रखने तथा प्रवर्तन निरीक्षक से उपखंड की रसद व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा।
Published on:
07 Jun 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
