
-सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में कार्यशाल में उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारी।
सवाईमाधोपुर. उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लोगों की आशाओं पर चिकित्सक खरे उतरे, तभी वे अपने पेशे के साथ न्याय कर सकते है। चिकित्सकों को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। चिकित्सक को अपने कार्य एवं सेवाओं से संतुष्टी मिले, तब ही हमारी सार्थकता है। यह बात मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.एसपीसिंह ने रणथंभौर रोड स्थित होटल में धोलपुर, करौली, बारां एवं सवाई माधोपुर जिले के चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आगाज करते हुए कही।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर 5 आशान्वित जिलों का चयन किया गया है। इनमें से 3 आशान्वित जिले धौलपुर, करौली और बारां की एक दिवसीय कार्यशाला शनिवार को हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने की। राज्य स्तर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर चाइल्ड हेल्थ डॉ.गुणमाला जैन, स्टेट नोडल ऑफिसर मेटर्नल हेल्थ डॉ.अभिनव अग्रवाल , डॉ आरएन मीना जॉइंट डायरेक्टर एनसीडी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ रघुराज सिंह प्रोजेक्ट डायरेक्टर इम्यूनाइजेशन, रविन्द्र शर्मा ओएसडी, नितिन विजय कंसलटेंट प्लान, सुनील थॉमस स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर यूएनएफपीए, शिवभूमि स्टेट आरएमएनसीएच कॉर्डिनेटर यूएनएफपीए, प्रदीप चौधरी स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर निपी, डॉ अनिल अग्रवाल यूनिसेफ , डॉ तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर, एडिशनल सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी, सहित तीनों जिलों के सीएमएचओ, डीपीएम, बीपीएम आदि मौजूद रहे।
Published on:
29 Feb 2020 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
