
सवाईमाधोपुर.शहर भैरु दरवाजा के पास स्थित राधा कृष्ण गौसेवा समिति से संचालित गौशाला में पत्रकार वार्ता में मौजूद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा।
सवाईमाधोपुर. नव विक्रम संवत्सर 2078 को सुबह ही भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा महिलाओं तथा ग्रामीण समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश के मंगला आरती मे ही शामिल होकर दर्शन करने पहुंचे। यहां गणेशजी को ढोक लगाकर जिले, प्रदेश व देशभर के किसानों, मजदूरों सहित सभी आमजनो की खुशहाली, अमन-चैन व कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की।
उनके साथ पूर्व उपसभापति राजेश गोयल, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री विनोद चौधरी, अनिल बैनाड़ा, भाजपा जिला प्रवक्ताा दीन दयाल मथुरिया, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालचन्द गौत्तम, दीन दयाल मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा,रवि मीणा, दिनेश मीणा, रामहरि चौधरी, सतवीर चौधरी, विकास आदि मौजूद थे। गणेश जी के दर्शन के बाद वापसी में भाजपा द्वारा रणथम्भौर सर्किल पर नववर्ष उपलक्ष में आयोजित मास्क वितरण में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत मथुरिया के साथ आमजन को डॉ. किरोड़ी लाल ने अपने हाथों मास्क बांटे। इसके बाद पानी-बिजली की समस्याओं तथा अवैध बजरी खनन पर लगाम लगवाने, वन-विभाग के अधिकारियों की मनमानी, जंगल में अवैद्य खनन की जांच कराने को लेकर जिला कलक्टर से मुलाकत की। बाद में शहर भैरु दरवाजा के पास स्थित राधा कृष्ण गौसेवा समिति से संचालित गौशाला में पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर जिले की विविध समस्याओं पर जानकारी ली व जंगल की जमीनों पर वन विभाग से नियमो को दत्ता बताकर कराए जा रहे अवैद्य अतिक्रमण व खनन पर विचार व्यक्त किए।
Published on:
13 Apr 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
