26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूखी पड़ी पानी की टंकी, 15 दिनों से बोरिंग खराब

ग्राम पंचायत गंभीरा के हीरामन वाले मोहल्ले में पंचायत द्वारा लगाई गई पानी की बोरिंग एवं मोटर 15 दिनों से खराब पड़ी हुई है।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur

भाड़ौती. ग्राम पंचायत गंभीरा के हीरामन वाले मोहल्ले में पंचायत द्वारा लगाई गई पानी की बोरिंग एवं मोटर 15 दिनों से खराब पड़ी हुई है। ऐसे में हीरामन मोहल्ले वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि को समस्याओं से कई बार अवगत करा दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से मोहल्ले वासियों के सामने पीने के पानी समस्या बनी हुई है।

वार्ड पंच जितेश मीणा ने बताया कि हीरामन वाले मोहल्ले में लगी पानी की टंकी की मोटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है, जिसे शुक्रवार ग्रामीणों की सहायता से बोरिंग से मोटर को बाहर निकालकर ठीक कराने के लिए पंचायत प्रशासन को अवगत कराया। शाम तक पंचायत प्रशासन का कोई नुमाइंदा मोटर को ठीक कराने के लिए नहीं आया।

ग्रामीणों ने सरपंच को कई बार अवगत करा दिया। इसको लेकर मोहल्लेवासियों में काफी रोष व्याप्त है। मोहल्लेवासियों ने पंचायत प्रशासन से मोटर को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की गई अन्यथा मजबूरन ग्रामीणों को कोई ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


दिशासूचक से लोग भ्रमित
कोटा-लालसोट मेगा हाइवे के हाल
रवांजना चौड़. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर खिजूरी पीपलवाड़ा के बीच लगे माइल स्टोन और दिशा ***** वाहन चालकों को भ्रमित कर रहे हैं। माइलस्टोन पर वाहन चालकों व राहगीरों की सुविधा के लिए लगे शहरों के नाम व किलोमीटर की जानकारी लिखी है, लेकिन शरारती लोगों ने अक्षर व नाम मिटा दिए हैं। इससे शहरों के आधे अधूरे नाम दर्शा रहे हैं। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होती है।

गंदगी से परेशानी
पीपलदा. क्षेत्र के हनुत्या में हथाई से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में गंदगी व कीचड़ जमा रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार यहां से श्मशान घाट होते हुए दतुली जाने-आने के लिए यह रास्ता कम दूरी का है। लोग ज्यादातर इसी रास्ते से होकर आते-जाते हैं। रास्ते के दोनों नालियां नहीं होने से बारिश और घरों से व्यर्थ पानी रास्ते में जमा हो जाता है। इससे आवाजाही में दिक्कत होती है।

एक लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता
सवाईमाधोपुर. मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न दुघर्टनाओं में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि मृतक जगदीश मीना पुत्र गोपीलाल मीना निवासी लोरवाड़ा एवं अशोक कुमार बैरवा पुत्र कैलाश चन्द बैरवा निवासी रामनगर चितारा की सड़क दुघर्टना में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार हरिकेश मीना पुत्र बद्रीलाल मीना निवासी डिडायच की ट्रेन से गिर कर मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

काउंसलिंग में उमड़े शिक्षक
सवाईमाधोपुर. जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग(परामर्श शिविर) हुआ। इसमें माध्यमिक शिक्षा में अधिशेष 3बी कार्मिक प्रारंभिक शिक्षा को लौटाए जाने एवं अप्रदर्शित कार्मिकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया हुई। इस दौरान शिक्षकों के मूल प्रमाण-पत्र एवं एक-एक छायाप्रति स्वप्रमाणित तथा फोटो परिचय पत्र, प्रथम नियुक्ति आदेश एवं विशेष श्रेणी(गंभीर बीमारी, विधवा परित्यक्ता, दिव्यांग) प्रमाण-पत्र आदि की जांच की।

अवर उपजिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस दौरान 26 माध्यमिक शिक्षा मेें अधिशेष 3बी प्रारंभिक शिक्षा में आए। इसी प्रकार 16 नवनियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेश कुमार शर्मा व शिक्षक मौजूद थे।