
जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग पर पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन
22 अगस्त से होगा 20 ट्रेनों का संचालन
दो साल से चल रहा जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण का कार्य पूरा
चौथकाबरवाड़ा. जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में रेलवे अब इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनों का संचालन करने को जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाली के दिनों में रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी का ट्रॉयल किया गया था। जो सफलतापूर्वक होने के बाद रेलवे ने पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से सुपरफास्ट ट्रेन चलाई गई। इसके बाद से अब जयपुर सवाईमाधोपुर मार्ग पर डीजल के जगह इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग होगा। यात्रियों को समय की बचत के साथ साथ रेलवे को भी अधिक राजस्व मिल सकेगा। गोरतलब है की जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग के विधतीकरण का कार्य पिछले दो साल से चल रहा था जो अब पूरा हो गया है।
पहली बार यह दौड़ी ट्रेन
जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से पहली बार ट्रेन संख्या 02939 पुणे जयपुर सुपरफास्ट जयपुर पहुंची। वही डब्लूएपी 7, 39017 इलेक्ट्रिक इंजन से पुणे सुपरफास्ट गत सोमवार को सवाईमाधोपुर से 12.30 रवाना हुई, जो जयपुर करीब 2.25 पर जयपुर पहुंची। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के दौरान ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी।
22 से होगा 20 ट्रेनों का संचालन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त से जयपुर सवाईमाधोपुर रेल मार्ग पर 20 ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा।
केप्शन- चौथकाबरवाडा. जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन से सुपरफास्ट ट्रेन।
Published on:
17 Aug 2021 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
