14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

गणेश मेले में पांच सौ मीटर की दूरी पर कर्मचारी करेंगे मॉनिटरिंग

हम्मीर सर्किल से सरस डेयरी गणेश गेट तक लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे

Google source verification

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 18 से 20 सितम्बर तक लगेगा। मुख्य मेला 19 सितम्बर को होगा। ऐसे में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी से लेकर नगरपरिषद प्रशासन भी पूरी तैयारियों में जुटा है। मेले की तैयारियां, व्यवस्थाओं व सफल संचालन के लिए पत्रिका टीम ने नगरपरिषद आयुक्त से सवाल-जवाब किए।

गणेश मेले की तैयारियों को लेकर नगरपरिषद आयुक्त होतीलाल मीणा से साक्षात्कार…

सवाल: रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 18 सितम्बर से शुरू होगा। इसको लेकर नगरपरिषद की क्या तैयारी है।
जवाब: रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर की उपस्थिति में भण्डारा संचालकों, व्यापार संगठनों के साथ बैठक हुई थी। इसमें सभी को मेले को लेकर आवश्यक निर्देश दिए है।
सवाल: गणेश मेले को लेकर इस बार क्या नवाचार रहेगा।
जवाब: गणेश मेले को लेकर इस बार हम्मीर सर्किल से रणथम्भौर रोड पर सरस दुध डेयरी के पास त्रिनेत्र गणेश गेट तक माइक से सीसीटीवी कैमरे व माइक से लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा।
सवाल: गणेश मेले में इस बार नगरपरिषद के कितने कर्मचारियों की ड्््यूटी लगाई है।
जवाब: गणेश मेेले में साफ-सफाई सहित मॉनिटरिंग के लिए कुल 170 कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई है, जबकि पिछले साल केवल 100 कर्मचारियों की ही ड््यूटी लगी थी।
सवाल: गणेश मेले में साफ-सफाई के लिए कितने वाहन तैनात रहेंगे।
जवाब: मेले में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 16 ऑटो टिपर, 8 ट्रैक्टर व 3 जेसीबी की व्यवस्था रहेगी।
सवाल: गणेश मेले में साफ-सफाई व मॉनिटरिंग कैसे होगी।
जवाब: गणेश मेले में 170 कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। ये कर्मचारी 500 मीटर की दूरी पर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाएगी।
सवाल: गणेश मेले में भण्डारे को लेकर क्या व्यवस्था रहेगी।
जवाब: गणेश मेले में भण्डारे को लेकर हमने भण्डारा संचालकों व व्यापारियों की बैठक ली है। इसमें भण्डार संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए है। बेस्ट भण्डारा संचालकों व कर्मचारियों को दशहरा पर नगरपरिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा।