25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

वनकर्मी बनने उमड़े परीक्षार्थी, ये रही अनुपस्थिति

-पहली पारी में 62.01 व दूसरी पारी में 63.14 प्रतिशत बैठे परीक्षार्थी

Google source verification

सवाईमाधोपुर. राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन रविवार को भी दोनों पारियों में वन रक्षक भत्र्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
परीक्षा उपसमन्वयक पारस जैन ने बताया कि सुबह की पहली पारी में कुल 8 हजार 952 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5 हजार 551 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 3401 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। ऐसे में पहली पारी में कुल 62.01 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार दूसरी पारी में कुल 8 हजार 773 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5 हजार 539 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 3234 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। दूसरी पारी में कुल 63.14 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा समाप्ति के बाद जिला समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ.सूरजसिंह नेगी ने सभी का आभार जताया।
परीक्षार्थी अंदर, बाहर परिजन संभाल रहे थे बच्चे
वनकर्मी भत्र्ती परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुई। ऐसे में महिलाएं अपने परिजनों के साथ केन्द्रों पर पहुंची और अंदर प्रवेश किया तो उनके पति, पिता या अन्य ही बच्चो को संभालते नजर आए। ऐसे में परीक्षा समाप्ति तक परिजनों ने ही बच्चो को संभाला।
सवाल-जवाब करते नजर आए परीक्षार्थी
परीक्षा समाप्ति के बाद कई परीक्षार्थी एक-दूसरे से सवाल-जवाब करते दिखाई दिए। कई परीक्षार्थियों ने पेपर को सरल बताया तो किसी ने थोड़ा कठिन बताया। परीक्षार्थियों का कहना था कि वनकर्मियों भर्ती परीक्षा की तैयारी करीब एक साल से कर रहे है। इस बार चयन की पूरी उम्मीद है।
केन्द्रों पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी
इससे पहले सुबह की पारी में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षार्थियों का केन्द्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि परिजनों के साथ आए कई परीक्षार्थी केन्द्रों के बाहर पढ़ाई करते नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया।