28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

बिना परमिट के बेच रहे थे अवैध शराब, आबकारी दल ने दबोचे आरोपी

-आबकारी विभाग सामान्य शाखा एवं निरोधक दल शाखा की कार्रवाई

Google source verification

सवाईमाधोपुर. आबकारी विभाग सामान्य शाखा एवं निरोधक दल शाखा के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन जनों से 390 अवैध देशी शराब के जब्त किए है।
आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी रेड गश्त के दौरान हम्मीर पुलिया के नीचे कच्ची बस्ती में आरोपी रामचन्द्र पुत्र सजना निवासी हम्मीर पुलिया के निचे कच्ची बस्ती से कुल 46 पव्वे बरामद किए। इसी प्रकार रिलांयस पेट्रोल पम्प के सामने जीनापुर रोड से विकास वर्मा पुत्र जगदीश रैगर निवासी अम्बेडकर नगर खैरदा के कब्जे से 27 पव्वे एवं आटूनखुर्द से सुकराम पुत्र बलाराम मीना निवासी आटून खुर्द के कब्जे से 317 पव्वे बरामद किए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को 9 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कार्रवाई के दौरान प्रहराधिकारी हंसराज, सिपाही हंसराज गुर्जर, कमल सिंह, रमेशचंद, चैनसिंह, प्रर्मिला आदि मौजूद थे।

पंजीयन एवं शुल्क जमा नहीं कराने पर मैरिज गार्डन पर होगी कार्रवाई
सवाईमाधोपुर. नगर परिषद क्षेत्र में संचालित मैरिज गार्डन को अब नियम अनुसार पंजीयन करवाना एवं नगरीय विकास कर जमा करवाना होगा अन्यथा इसके खिलाफ कार्रावाई की जाएगी। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर ने गुरुवार को बैठक लेकर नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिएहै। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कई मैरिज गार्डन संचालकों की ओर से नगरीय विकास कर जमा करवाने में कोताही बरती जा रही है। वहीं कुछ मैरिज गार्डन के पंजीयन नहीं होने की शिकायतें भी मिली है। इसके चलते नगर परिषद को राजस्व हानि भी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में बैठक लेकर राजस्व अधिकारी एवं निरीक्षक को पाबंद किया है। तीन दिवस के तहत सभी शुल्क जमा करवाना होगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित मैरिज गार्डन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।