सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद शाखा हम्मीर की ओर से शहर सौरती बाजार धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा तथा लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 372 लाभार्थियों ने लाभ लिया।
शाखा सचिव पवन कुमार मित्तल ने बताया नेत्र चिकित्सा एव लैंस प्रत्यारोपन शिविर में सुबह आठ बजे से रोगियों के आंखों की जांच की। शिविर प्रभारी दिनेश शर्मा एवं महेश गुप्ता ने बताया कि लगभग 800 लोगों की ओपीडी हुई। इसमें से करीब 372 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चुना गया। पहले दिन लगभग 120 लोगों का जयपुर के अनुभवी और प्रसिद्ध चिकित्सकों ने नेत्र चिकित्सा तथा लेंस प्रत्यारोपण सामान्य चिकित्सालय में किया। वहीं रविवार को भी ओपीडी कर लगभग 252 लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन लेंस सहित पूर्णता नि:शुल्क किए गए। शिविर में कुल 372 ऑपरेशन किए गए। मरीजों को धर्मशाला से हॉस्पिटल लाने व ले जाने की एवं उनके आवास व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा ने की।
गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति ने किया शिविर का उद्घाटन
नि:शुल्क नेत्र शिविर तथा लेंस प्रत्यारोपण का उद्घाटन नगर परिषद गंगापुर के सभापति शिवरतन गोयल ने किया। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन भारत विकास परिषद समय-समय पर करवाता है। इससे कई लोगों को लाभ मिलता है। यह एक समाज सेवा का विशेष कार्य है। इस तरह के शिविर हमेशा लगने चाहिए। इसमें भामाशाह को आगे से बढ़ कर कार्य करने चाहिए।
शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़
कोरोना काल के बाद लगने वाली नेत्र चिकित्सा शिविर में आंखों के ऑपरेशन कराने के लिए दूरदराज के लोग यहां पहुंचे। लगभग 800 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा ने पूर्व में भी इस तरह के कई चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्य के लिए परिषद् का कार्यकत्र्ता हमेशा तन,मन, धन से तैयार रहता है।
मातृशक्ति भी मरीजों की सेवाओं में जुटी रही
शिविर में भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा की मातृशक्ति एवं अग्रवाल महिला मंडल हाऊसिंग बोर्ड की कार्यकारिणी ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मरीजों की सेवा की। उन्हें चाय, नाश्ता, खाना दिया। हॉस्पिटल में जाकर भी अपनी सेवाएं दी। शिविर की सफलता के लिए भारत विकास परिषद हम्मीर के अध्यक्ष विष्णु माथुर ने पूरी टीम का आभार जताया।