25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: फांसी की सजा देने के बाद पेन की निब क्यों तोड़ी जाती है?

छात्राओं से किया संवाद, बांटे अनुभव, स्कूली छात्राओं के साथ किया लन्च, जिला कलक्टर का नवाचार

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

जिला कलक्टर आवास पर खुला सत्र संवाद में मौजूद स्कूली छात्राएं

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर के.सी. वर्मा ने गुरुवार को एक और अनोखी पहल कर शहर के राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाली 235 छात्राओं के साथ लन्च किया। इससे पूर्व आयोजित ओपन सैशन में कलक्टर, जिला न्यायधीश महावीर प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक मामनसिंह एवं जिला परिषद सीईओ आशीष गुप्ता ने छात्राओं से सीधा संवाद किया। उनसे सवाल पूछे और उनके सवालों के जवाब दिए। जिला कलक्टर आवास पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने उपस्थित अधिकारियों से सीधे सवाल किए। राजकीय विद्यालय की छात्रा अरीबा सुल्ताना ने पूछा कि अगर कोई व्यक्ति रिश्वत लेता है तो हमें क्या करना चाहिए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्रान्च की जानकारी छात्राओं को दी।




कलक्टर ने उन्हें बताया कि इसके लिए आप वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला न्यायाधीश से पूछा कि किसी को फ ांसी की सजा देने के बाद पेन की निब क्यों तोड़ी जाती है, तो उन्होंने बताया कि निर्णय देने वाला जज कभी यह नहीं चाहता कि वह दोबारा किसी को फ ांसी की सजा सुनाए, इसलिए उस निब को तोड़ा जाता है। जिला न्यायाधीश ने भी छात्राओं को बताया कि उन्होंने 9-9 किलोमीटर पैदल जाकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने छात्राओं को उनके कॅरियर के बारे में गाइड किया। कलक्टर ने छात्राओं को यह शपथ भी दिलवाई कि वे किसी भी सूरत में अपनी जानकारी में




कन्या-भू्रण हत्या नही होने देंगी।
इस दौरान छात्राओं ने जिला कलक्टर से उनके कलक्टर के पद तक पहुंचने के बारे में पूछा। ऑपन सैशन के बाद सभी अधिकारियों ने छात्राओं साथ बैठकर लन्च किया। लन्च के दौरान कलक्टर ने सभी छात्राओं को एक-एक पैन भी भेंट किया।





लोकतंत्र के चारों स्तम्भों के अंगों से कराई मुलाकात
ऑपन सैशन के प्रारंभ में कलक्टर ने छात्राओं से लोकतंत्र के चारों स्तंभों के बारे में पूछा। उन्होंने जिला न्यायधीश, विधायक दीयाकुमारी, मीडिया प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से छात्राओं की मुलाकात करवाई। विधायक ने भी लन्च के बाद कलक्टर आवास पर पहुंचकर छात्राओं से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। कलक्टर ने छात्राओं से जल्द ही रणथम्भौर नेशनल पार्क कि नि:शुल्क सफ ारी करवाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि छात्राओं को रोटेशन के हिसाब से जंगल घुमाने की व्यवस्था की जाए।