
खंडार तहसील परिसर मे प्रदर्शन करते हुए छात्र ।
खण्डार. कस्बे के बस्सी मोहल्ले में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास मे रहने वाले छात्रों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। इससे नाराज छात्रों ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी ने नाम ज्ञापन दिया। छात्र जितेन्द्र, विजेन्द्र, मनीष, आदि ने बताया कि बाल कटिंग समय पर नहीं करवाई जा रही, तेल साबुन समय पर नहीं मिल रहे हैं। भोजन पौष्टिकता पूर्ण नहीं मिल रहा है। छात्रो ने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक से सुविधाएं मांगने पर बच्चों को छात्रावास से निकाल देने की धमकियां मिलती है।
छात्रों द्वारा असुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
रतनलाल अटल, उपखण्ड अधिकारी खंडार
अनुसूचित जाति के लोगों के बच्चों के साथ इस प्रकार का व्यवहार करना उचित नहीं है। मामले की तह तक जाकर बच्चों को उनका हक दिलवाएंगे।
बलराम बडोदिया, अध्यक्ष अम्बेडकर जनउत्थान सेवा
समिति खंडार
बच्चों की समस्या का समाधान करवा दिया गया है। बच्चों को किसी ने बहका दिया था। ऐसा कोई मामला ही नहीं हैं।
मीना आर्य, सामाजिक अधिकारिता अधिकारी खंडार
Published on:
20 Apr 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
