28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुकिंग में देरी से पर्यटकों में रोष

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदर्शन करते वाहन चालक।

सवाईमाधोपुर शिल्पग्राम स्थित बुकिंग विण्डो पर प्रदर्शन करते वाहन चालक।

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान पर्यटन सत्र शुरू हुए एक माह बीत जाने के बाद भी करंट बुकिंग प्रक्रिया का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। डीओआईटी का बुकिंग सॉफ्टवेयर गुरुवार को फिर अटक गया। ऐसे में पर्यटक टिकट नहीं मिलने के कारण समय पर पार्क भ्रमण पर नहीं जा सके। करीब पौन घंटे बाद सॉफ्टवेयर ठीक हुआ। इसके बाद पर्यटकों को टिकट जारी किए गए।


पहले भी अटक गया था सॉफ्टवेयर
शिल्पग्राम स्थित बुकिंग विण्डों पर सॉफ्टवेयर नहीं चलने के कारण पर्यटकों को परेशानी होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार सॉफ्टवेयर अटक चुका है। पूर्व में सॉफ्टवेयर के नहीं चलने के कारण वाहन शुल्क में भी वृद्धि करने में देरी हुई थी।


पर्यटकों ने सुनाई खरीखोटी
टिकट नहीं मिलने से नाराज पर्यटकों ने टिकट विण्डो पर जमकर हंगामा किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाई। इसके बाद अधिकारियों के समझाइश करने पर पर्यटक शांत हुए।


वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं वाहन चालकों ने वाहनों के राउण्ड बराबर करने की मांग को लेकर टिकट विण्डो पर प्रदर्शन किया। वाहन चालकों ने बताया कि पूर्व में सीसीएफ व अन्य अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में वाहनों के राउण्ड हर माह बराबर करने का आश्वासन दिया था। अब वाहनों के राउण्ड बराबर नहीं किए जा रहे हैं। वाहन चालक दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


सॉफ्टवेयर नहीं चलने के कारण टिकट काटने में देरी हुई। इससे पर्यटकों को परेशानी हुई। बाद में टिकट जारी कर पर्यटकों को भ्रमण पर भेज दिया गया।
अजीत सक्सेना, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर, सवाईमाधोपुर।

Story Loader