24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शॉर्ट सर्किट से सरसों के गोदाम में आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग

शाम सरसों के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई....

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. आलनपुर रोड पर बजाज शोरूम के सामने सोमवार शाम सरसों के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कई बोरियां जल गईं। कार्मिकों की सहायता से बोरियां को बाहर निकाला गया। सूचना पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। बजाज शोरूम के सामने निजी सरसों गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग की चपेट में आने से गोदाम में रखी सरसों की कई बोरियां जल गईं। सरसों बिखरने लगी। इस दौरान गोदाम को खाली कराया गया। दमकल प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि करीब चार बजकर 55 मिनट पर आलनपुर रोड स्थित बजाज शोरूम के सामने सरसों गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सके बाद दो दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

कच्चे घर में लगी आग, घर में रखी जिंस जली
बालेर. ग्राम बालेर में दोपहर को काडू गुर्जर पुत्र हजारी गुर्जर के कच्चे घर में आग लग गई। पीडि़त काडू गुर्जर ने बताया कि दो दिन पहले ही फसल घर लाकर रखी थी। आग से फसल के साथ घरेलू सामान व मजदूरी के रुपए भी जल गए। काडू ने बताया कि पचास मण चना, 35 मण सरसों, व दस मण खाने का गेहूं, मजदूरी के पच्चीस हजार रुपए नकद व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान काडू की पत्नी पानी लेने कुएं पर गई थी। घर आई तो उसने आग लगी देख उसे सूचना दी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान जल चुका था। सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम बैरवा ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

छप्परपोश में आग लगी, हजारों का नुकसान
पीपलवाड़ा. निमोद राठौद पंचायत गांव गुडला नदी निवासी रामसहाय पुत्र कल्याण गुर्जर के छप्परपोश में आग लगने से दो बकरियां झुलस गई। साथ ही अनाज, कपड़ेे, बिस्तर, चारपाई जल गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गिर्राज गुर्जर ने बताया कि करीब एक बजे अचानक छप्परपोश में आग लग गई। शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए। निकट स्थित कुएं से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने सहायता दिलाने की मांग की है।

पीपलदा विद्यालय क्रमोन्नत करने पर खुशी
पीपलदा. कस्बे में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विद्यालय करने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री व विधायक कुंजीलाल मीना का आभार जताया। इसमें मुकेश मीना भाजपा एसटी मोर्चा मंडल मित्रपुरा अध्यक्ष, पूनम चन्द नामा उपाध्यक्ष, जगदेवसिंह मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के महेश गर्ग, रमेश सिंहल आदि मौजूद थे।

खाली पड़े बोर में मोटर डलवाने की मांग
पीपलदा. कस्बे में आरओ के पास खाली पड़े बोर में मोटर डलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पीपलदा के सरपंच मुकेश मीना व सचिव को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां मुख्य बाजार में दो प्याऊ है, लेकिन दोनों टंकियों में पानी नहीं रहने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। आरओ के पास बंद पड़े बोर मेुं मोटर डालकर बाजार में बनी दोनों टंकियों में जलापूर्ति कराने की मांग की है।