24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले निविदा जारी की, फिर लोगों के विरोध से तिथि बढ़ाई

अब 6 अप्रेल तक कर सकते हैं आवेदन...  

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. कृषि उपज मण्डी

सवाईमाधोपुर. कृषि उपज मण्डी में क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से चना-सरसों समर्थन मूल्य खरीद के लिए गत दिनों निविदा ई-प्रोक्यूरमेंट की वेबसाइट पर जारी की गई, लेकिन कई लोग निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गए। इसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया और जिला कलक्टर को शिकायत की। कलक्टर ने निविदा प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर छह अप्रेल कर दी है। ऐसे में वंचित ठेकेदार अब 6 अप्रेल तक टेण्डर प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।


ये था मामला
क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड ने गत आठ मार्च को समाचर पत्रों के जरिए सरसों व चना खरीद समर्थन मूल्य के लिए निविदा जारी की। इसके बाद 15 मार्च को पुन: इसमें संशोधन किया। इधर, 21 मार्च को सुबह नौ बजे निविदा ई-प्रोक्यूरमेंट की बेवसाइट पर खुली निविदा जारी की। वहीं 22 मार्च को दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया, लेकिन इस अवधि में कई ठेकेदारों ने आवेदन नहीं किए और ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट पर भी नहीं देख सकें। इसके बाद ठेकेदारों ने इसका विरोध किया।


पहले की मनमर्जी : लोगों ने आरोप लगाया कि निविदा में खुलेआम ई-प्रोक्यूरमेंट कानून 2013 की पालना नहीं हो रही है। पहले निविदा निकालने की तिथि आठ मार्च थी। वहीं भरने की तिथि 22 मार्च रखी गई थी। लेकिन क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने निविदा प्रक्रिया वेबसाइट पर गत 21 मार्च को जारी की। इससे कई लोग निविदा में आवेदन नहीं कर सके।

ये है चना-सरसों पर समर्थन मूल्य
सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल एवं चने पर 4400 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया। ऐसे में प्रदेशभर की कई मण्डियों में निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं समर्थन मूल्य चना व सरसों खरीद केन्द्र शुरू हो गए हैं। जिला मुख्यालय पर सरसों-चना खरीद केन्द्र खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

इधर, सवाईमाधोपुर कृषि उपज मण्डी में क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने गत 21 मार्च को चना व सरसों की खरीद के लिए हैंडलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी कर दी, लेकिन अधिकतर ठेकेदार व लोग इसमें भाग लेने से वंचित रह गए।

अभी किसानों पर पड़ रही मार
समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र नहीं खोलने का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है। ऐसे में किसानों को कम दामों पर व्यापारियों को सरसों व चना बेचना पड़ रहा है। इन दिनों किसानों को सरसों पर साढ़े छह सौ रुपए एवं चना पर 1100 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान झेलना पड़ रहा है।


बढ़ाई है तिथि
चना व सरसों समर्थन मूल्य केन्द्र खरीद पर निविदा गत दिनों ई-प्रोक्यूरमेंट वेबसाइट पर जारी की। इसमें कई लोग आवेदन नहीं कर पाए। जिला कलक्टर ने निविदा प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। अब ई-प्रोक्यूरमेंट वेबसाइट पर ठेकेदार 6 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं।
नरेश साहू, महाप्रबंधक, क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, सवाईमाधोपुर