
गंगापुरसिटी के एक मैरिज हॉल में सगाई की रस्म निभाते दूल्हा-दुल्हन
गंगापुरसिटी. प्यार की कोई सीमाएं नहीं होती। वो ना देश देखता है ना ही कोई जाति।
ऐसा ही कुछ हुआ है चीन की लूलू व सुन्दरी पंचायत के रामसिंहपुरा गांव के अजय मीना के साथ। एक ही स्थान पर साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके चलते अजय के साथ सात फेरों के बंधन में बंधने के लिए लूलू हजारों किलोमीटर दूर गंगापुरसिटी चली आई।
यहां सोनी मैरिज हॉल में मंगलवार को हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि आयोजकों ने मीडिया सहित किसी को अंदर नहीं जाने दिया, लेकिन शाम होते-होते इस शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सोशल मीडिया पर शादी की धूम रात तक छाई रही।
लक्ष्मीनाराण मीना के पुत्र व आईआईटी मुम्बई से पासआउट अजय जापान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जहां चायना की लूलू भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी। साथ काम करते-करते दोनों में कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। गत दिनों दोनों ने अपने परिजनों के सामने आपस में विवाह करने का प्रस्ताव रखा।
जहां परिजनों के हामी भरने पर अजय ने 6 मार्च का मुहूर्त निकलवाकर लूलू के परिजनों को बताया। इसके बाद लूलू परिजनों के साथ यहां पहुंची। जहां दोपहर में सगाई के बाद शाम को वैदिक रीति से दोनों दाम्पत्य जीवन में बंध गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाटोदा. जाखोलास कला गांव में स्थित न्यू आशीष विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं संस्था प्रधान ने विद्यालय के शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज रैगर ने छात्रों को आगे बढऩे के लिए प्रतिस्पर्धा से काम लेने की बात की
बैठक आज
सवाईमाधोपुर. विधिक सेवा शिविर का आयोजन 24 मार्च को कलक्ट्रेट के सामने इन्दिरा मैदान में होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि शिविर की तैयारियों की समीक्षा एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बुधवार शाम चार बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी।
Published on:
07 Mar 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
