13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाडा डूब एनीकट में मिला मानव कंकाल: खोपड़ी व दो-तीन हड्डिया मिली

रणथम्भौर बाघ परियोजना क्षेत्र के गाडा डूब एनीकट में दो साल पुराना कंकाल मिला। गणेशधाम चौकी पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

गुना

image

Rakesh Verma

May 12, 2017

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर बाघ परियोजना क्षेत्र के गाडा डूब एनीकट में शुक्रवार को वनविभाग को मानव कंकाल मिला। मानव कंकाल मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आरओपीट रेंजर नारायण सिंह ने बताया कि सुबह की पारी में गाइड मुस्ताक खान पर्यटकों को घुमाने ले गया था। इस दौरान एनीकट के किनारे उसे मानव कंकाल दिखाईदिया।इस पर उसने घटना क्रम की जानकारी उपवन सरंक्षक सुदर्शन शर्मा को दी। मौके पर पहुंचे रेंजर व गणेशधाम चौकी पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में रेंजर ने कोतवाली थाने में कं काल मिलने की रिपोर्ट दर्जकराई है।

दो साल पुराना कंकाल

पुलिस व रेंजर ने बताया कि कंकाल करीब दो साल पुराना लग रहा है। दांतों के आधार पर वह युवक प्रतीत हो रहा है। पास ही उसकी पंसलियां, कूल्हे की हड्डिया भीे मिली है।