23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्थापना दिवस का हुआ आगाज

-रन फोर सवाई माधोपुर में दौड़ेे नागरिक

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गुरुवार को सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस का आगाज हुआ। त्रिनेत्र गणेश के चरणों में बसे सवाई माधोपुर का 260 वां स्थापना दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सवाई माधोपुर स्थापना दिवस में रन फोर सवाई माधोपुर मैराथन, त्रिनेत्र गणेश की महा आरती सहित कई कार्यक्रम हुए।
इसके बाद नगर परिषद् परिसर में स्थित सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एडीएम एवं नगर परिषद् सभापति विमल चन्द महावर ने सवाई माधोपुर के नागरिकों को शहर की पहचान को और अधिक समृद्ध बनाने का आग्रह किया। उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सबकों मिलकर इस अभियान में भागीदारी निभाने की बात कहीं।
रन फोर सवाई माधोपुर में दौड़े लोग
सवाई माधोपुर उत्सव के तहत कार्यक्रमों में सुब ह आठ रन फोर सवाई माधोपुर दौड को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ हम्मीर सर्किल से शुरू होकर कृषि उपज मण्ड़ी समिति के गेट पर जाकर सम्पन्न हुई। विथार्थियों, खिलाडिय़ों, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ जिला कलक्टर, तहसीलदार हरेन्द्र सिहं, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी एवं प्रशासन के अधिकारियों ने भी दौड में भाग लिया।

त्रिनेत्र गणेश की महाआरती में की खुशहाली की कामना
सुबह 9 बजे रणथम्भौर किले स्थित त्रिनेत्र गणेश की महाआरती का कार्यक्रम हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद् सभापति विमल चन्द महावर, एसडीएम कपिल शर्मा सहायक निदेशक पर्यटन मधूसूदन सिंह चारण, सहायक निदशक सूचना एवं जनसंपर्क हेमन्त सिंह सहित प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर भगवान गणेश की पूजा की। महा आरती में जिले के नागरिकों की खुशहाली की कामना की।