
करेल के नया बास गांव में छप्परपोश में आग लगने की घटना की जानकारी लेते दानिश अबरार।
सवाईमाधोपुर. आईटी. सेल प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने गुरुवार को करेल गांव में नयाबास के झोपड़े पहुंचकर अग्नि पीडि़तों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी लेकर गांव में दो दिन से बिजली सप्लाई बंद होने व अधिकारियों द्वारा पीडि़तों की सुध नहीं लेने पर रोष जताया। उन्होंने गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू करवाकर अग्नि पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। पीडि़त बुधराम पुत्र मोजीराम, सुखराम पुत्र मोजीराम व पुखराज आदि ने बताया कि बुधवार को सुबह वे खेत में लावणी करने गए थे।
दोपहर करीब 2 बजे उनके मकान के पास से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन के तार आपस में भिडऩे के कारण टूटकर गिर गए। इसके चलते तारों से निकली चिंगारी से छप्परपोश में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आस-पास के छप्परपोश को अपनी चपेट में ले लिया। इससे सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की घटना को दो दिन बीत गए, लेकिन अभी गांव में बिजली आपूर्ति चालू नहीं की। निगम अधिकारी-कर्मचारी गांव नहीं आए। उन्होंने घटना के बाद बिजली निगम व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने पर विरोध जताया है।
सत्मार्ग पर चलने की दी सलाह
सवाईमाधोपुर. जिला कारागार में संत रामपाल द्वारा प्रोजेक्टर से गुरुवार को सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के माध्यम से बंदियों को बुराई छोड़कर सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सत्संग सेवा समिति जिला समन्वय अम्बा दास ने बताया कि मनुष्य गलत प्रवृत्ति से जुड़कर चोरी, मारपीट व दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करके अपराधी घोषित होकर जेल में सजा भुगतता है। ऐसे मनुष्य को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए सत्संग की आवश्यकता होती है। इस मौके पर जेल स्टाफ व बंदियों को 160 निशुल्क पुस्तक दी गईं। इस दौरान 14 बंदियों ने नि:शुल्क नामदान प्राप्त कर समाज में व्याप्त बुराई, नशा, जुआ, दहेज, तम्बाकू, रिश्वतखोरी को त्याग करने का संकल्प लिया।
भारतीय किसान संघ जिला मुख्यालय पर करेगा धरना प्रदर्शन
बौंली. भारतीय किसान संघ की बैठक तहसील अध्यक्ष कांजी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में किसान समस्याओं को लेकर 7 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर बौंली तहसील क्षेत्र की ओर से होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, ढाणी -ढाणी जाकर किसानों को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही आगामी बैठक आयोजित कर उसमें कार्यकर्ताओं को पंचायत प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी देने का निर्णय किया। बैठक में जमुनालाल, रमेश मीणा, शिवचरण बुंदेला, रखी देवी, देवा गुर्जर, लेखराज बड़ागांव आदि थे।
Published on:
23 Mar 2018 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
