सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर दुर्ग स्थित रणतभंवर में बुधवार दोपहर को गजानन का जन्म हुआ। गणेश चतुर्थी पर तेज धूप पर भक्तों की आस्था भारी रही। बुधवार को त्रिनेत्र के दरबार में भक्तों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। इसमें श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर त्रिनेत्र के दर्शनों के लिए पहुंचे। हर कोई त्रिनेत्र गजानन की जन्म झांकी के दर्शन करने के लिए आतुर नजर आया। रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार को करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। वहीं पूरे मेले की बात की जाए तो अब तक करीब छह लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। दोपहर बारह बजे गजानन की शृंगारिक जन्म झांकी के दर्शन हुए तो मंदिर परिसर श्गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया, गणेश जी महाराज की जय आदि जयकारों से गूंजायमान हो गया। जन्म झांकी के दौरान मंदिर के महंत ने महाआरती कराई। रणतभंवर के लाडले की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों तक कतार में इंतजार करना पड़ा। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने अपनी मनौती पूर्ण होने पर कनक दण्डवत की। उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक करीब छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिनेत्र के दरबार में हाजिरी लगाई। हालांकि त्रिनेत्र के दर पर श्रद्धालुओं की आवक देर रात तक जारी रही।
पुलिस ने नहीं रुकने दी भीड़
मेले के दौरान पूर्व में कई बार श्रद्धालु़ दुर्ग पर ही रुक जाते थे। इससे दुर्ग पर अधिक भीड़ हो जाती थीए लेकिन इस बार रात को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अंधेरी गेट तक रुकने ही नहीं दिया गया। यात्रियों को दर्शनों के बाद तुरंत आगेे जाने को कहा गया। ऐसे में दर्शनों के बाद यात्री तुरंत अपने गन्त्व्य की ओर लौट गए। ऐसे में रणथम्भौर दुर्ग मार्ग पर अधिक भीड़ नजर नहीं आई।
दोपहर को हुआ श्रद्धालुओं में इजाफा
सुबह करीब ग्यारह बजे तक त्रिनेत्र के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। दोपहर 12 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई। बजरिया से गणेश धाम व गणेश धाम से दुर्ग तक श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा कुछ नजर नहीं आया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता
रणथम्भौर रोड से गणेश धाम व गणेश धाम से दुर्ग तक सुरक्षा के माकूल प्रबंध नजर आए। मार्ग के चप्पे.चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात था। रणथम्भौर दुर्ग पर एसडीएम कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह चंपावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा आदि मौजूद थे। पुलिस की ओर से मंदिर में एक बार में अधिक श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए नहीं जाने दिया गया। ऐसे में मंदिर में अव्यवस्था व भीड़ नहीं रही।
भण्डारों में पाई प्रसादी
मेले के दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से निरूशुल्क भण्डारों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी पाई। इस दौरान भण्डारा संचालकों की ओर से प्रसादी लेने के लिए यात्रियों की जमकर मनुहार की गई।