25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…

-जिलेभर में श्रद्धा से मनाई अनंत चतुर्दशी

2 min read
Google source verification
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ...

छाण. झरेल के बालाजी घाट चंबल नदी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। इस दौरान गांव, कस्बों व शहरों में श्रद्धालुओं ने भगवान गजानन की पूजा-अर्चना की। इसके बाद विधि-विधान से तालाब, नदी व अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।

इधर, कोरोना के चलते अनन्त चतुर्दशी पर भगवान गजानन के विसर्जन का जुलूस नहीं निकाला गया। हालांकि गणेश भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का उपयोग करते हुए तालाब व अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

जिला मुख्यालय स्थित परमहंस गोशाला में मां राधे देवी के सानिध्य में योग सेवा दल समिति के तत्वावधान में चल रहे सातवें गणेशोत्सव के 11वें दिन गणेशजी की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद ‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ खण्डार स्थित रामेश्वर घाट पर विधि विधान से मुख्य अतिथि हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं चतुर्भुज भगवान के भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई।

कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि इससे पूर्व सोमवार को रात 9 बजे गजानन का पुष्प एवं 201 मोदकों से दरबार सजाया गया। इसके बाद रणतभंवर गणेश परिवार के अध्यक्ष अशोक खूंटेटा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए भजन संध्या हुई।

इसमें गायिका गुनगुन अग्रवाल ने ‘रणतभंवर से आओ विनायक’, रिया शर्मा ने ‘बता मेरे यार सुदामा रे’ चेतना अग्रवाल ने ‘गणेश मंत्र.’, आरती शर्मा ने ‘साचो रणतभंवर दरबार’ भजन सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रविशंकर सैनी, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रचार मंत्री जितेंद्र सैनी, कार्यक्रम संयोजक देवप्रकाश सैनी, सचिव बंटी सैनी व अमित नामा आदि मौजूद थे।

विधि-विधान से की गजानन की पूजा
बजरिया स्थित सिद्दी विनायक मंदिर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गणेशजी की पूजा-अर्चना की। मंदिर में समाजसेवी वीरेन्द्रसिंह भाया, सुधीर शर्मा, प्रणव गौतम एवं समस्त बजरिया व्यापार मण्डल के तत्वावधान में गणेशजी की पूजा एवं आरती की गई।

इस बार कोरोना के चलते गणेश विसर्जन का जुलूस नहीं निकाला गया। इसके बाद कैंटर में गणेशजी की प्रतिमा को रखकर खण्डार स्थित रामेश्वर घाट ले जाकर विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में मीठालाल प्रजापत, राजेश शर्मा, चौथमल सैन, लोकेश गुप्ता, पियुष शर्मा, रिंकू जैन, हेमराज सोनी, सीताराम जंगम, बुद्धि प्रकाश सैन सहित कई जने मौजूद थे।

शिवाड़ में गणेश विसर्जन
शिवाड़. कस्बे में मंगलवार को गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हालांकि कोरोना के कारण इस वर्ष कोई जुलूस नहीं निकाला गया और न ही कोई कार्यक्रम का आयोजन किया। गणेश मित्र मंडल के 11 सदस्य गणेश प्रतिमा को मंदिर से देवगिरि पर्वत के पीछे होते हुए बड़े तालाब लेकर पहुंचे। यहां पंडित की ओर से विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई।

शाम को गणेश विसर्जन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और सभी सदस्यों ने मास्क लगाए रखा। कार्यक्रम में दिलीप नामा, विकास मिश्रा, अमरदीप गुर्जर, हनुमान चौधरी, मोनू, कमलेश, पवन नामा, मनराज गुर्जर, कुमुद जैन, मदन कुशवाह, पिंटू सिंह, महावीर आदि सदस्य उपस्थित मौजूद रहे।

गजानन की पूजा-अर्चना
छाण. समीपवर्ती गांव बहरावण्डा खुर्द में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन महोत्सव समिति की ओर से मुख्य बाजार में स्थित रामकुंवार मंन्दिर स्थापित गजानन की मूर्ति पर विशेष पूजा अर्चना कर आरती की गई। वहीं झरेल के बालाजी घाट पर चंबल नदी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर गणपति विसर्जन महोत्सव समिति के मार्गदर्शक मुरारी लाल वैष्णव, पं मुरारी लाल, किशन अवतार गोयल, हरिसिंह चौधरी, पुष्पेंद्र व रिंकू आदि मौजूद थे।