
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में ध्वजारोहण करते श्रद्धालु।
सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से पंचायती मंदिर गोठ के तत्वावधान में रविवार से पाŸवनाथ जिनबिम्ब पांच दिवसीय पंच कल्याण, नूतन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आगाज हुआ। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शहर के पाŸवनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में सुरेश जैन शास्त्री के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसके बाद जिनेन्द्र देव का अभिषेक व शांतिधारा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में गर्भ कल्याणक व गोद भराई का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कलाकारों ने गर्भ कल्याणक की आंतरिक क्रियाओं का नाटकीय मंचन किया गया।
भजनों से बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान महुआ की शानूकुमार एण्ड पार्टी व स्थानीय सुधा संगीत मंडली के गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
बड़ी संख्या में कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
सवाईमाधोपुर. केशव नगर स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर पर रविवार से श्रीमद््भागवत कथा शुरू हुई। पहले दिन कथावाचक रमाकांत शास्त्री ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा एवं गोकरण एवं धुंधकारी की कथा सुनाई। आयोजन से जुड़े रमेशचंद गौतम ने बताया कि कथावाचक ने भागवत कथा का महत्व समझाया। सोमवार को शुकदेवजी का जन्म, परीक्षितजी का जन्म एवं दिग्विजय ऋषि पुत्र का श्राप, अनशन व्रत शुकदेवजी का आगमन एवं राजा परीक्षित के पांच प्रश्न आदि का वृतांत सुनाया जाएगा।
Published on:
10 Dec 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
