2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी की दस्तक पर ही दम तोड़ रहे जलदाय विभाग के इंतजाम

शहर के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के बस में नहीं हालातकई मोहल्लों में 15 दिन से जलापूर्ति ठपइंतजाम नहीं कर पा रहे जेईएन व एईएन

2 min read
Google source verification
patrika

watet problem

सवाईमाधोपुर ञ्च पत्रिका. गर्मी ने अभी दस्तक ही दी है, लेकिन जलदाय विभाग के पेयजल इंतजाम दम तोड़ रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों में एक पखवाड़े से जलापूर्ति ठप है, लेकिन शहर के एईएन, जेईएन व एक्ईएन माकूल इंतजाम नहीं कर पा रहे। उनके पास बोरिेंगों के लिए पर्याप्त मोटरें भी नहीं है। वे स्टाफ की कमी एवं ठेकेदार के काम नहीं करने का रोना रो रहे हैं। उधर, कलक्टे्रट परिसर स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कक्ष में सोमवार को विद्युत-पेयजल संबंधित बैठक हुई। इसमें एडीएम महेन्द्र लोढ़ा ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अभियंताओं के नम्बर जारी, लेकिन रिसीव होने की कोई गारंटी नहीं

सवाईमाधोपुर. ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए वृत कार्यालय सवाई माधोपुर के अधीनस्थ खण्ड सवाई माधोपुर एवं खण्ड गंगापुर सिटी में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। लेकिन जिनके नम्बर जारी किए हैं, उन पर संपर्क किया तो कई ने रिसीव ही नहीं किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीना ने बताया कि खण्ड सवाई माधोपुर के लिए सहायक अभियंता गिर्राज प्रसाद गोयल के मोबाइल नम्बर 8764233555 व नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220436 पर पेयजल से संबंधित समस्याए दर्ज करवा सकते है। इसी प्रकार खण्ड गंगापुर सिटी के लिए सहायक अभियंता प्रदीप कुमार मीना के मोबाइल नम्बर 9413859401 पर व नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07463-234119 पर पेयजल से संबंधित समस्या दर्ज करवा सकते है। मानटाउन क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्या कनिष्ठ अभियंता ऊषा चौधरी के मोबाइल नम्बर 7976152663 पर एवं शहरी क्षेत्र से संबंधित समस्या कनिष्ठ अभियंता हरिकेश मीना के मोबाईल नम्बर 9460422202 पर दर्ज करवा सकते है। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष पर सुबह साढ़े 9 से शाम 6 बजे तक आमजन पेयजल संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते है।


पेयजल समस्या दूर करने की मांग
सवाईमाधोपुर. वार्ड 22 के पार्षद गोवर्धनलाल स्वर्णकार ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर वार्ड में पानी की समस्या दूर करने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि यहां पेयजल किल्लत के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। पुरानी अनाज मण्डी से हरसहायजी कटला, मिश्र मोहल्ला, फूलचंद की गली, पूर्व एमएलए हंसराज शर्मा की गली, ईश्वर माहेश्वरी की गली, कुमावत मोहल्ला आदि जगहों में महज दस मिनट जलापूर्ति हो रही है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। इसी तरह शहीद कैप्टन रिपुदमनसिंह के पीछे खराब हैडपम्प को ठीक कराने एवं वार्ड नं२ में थ्रीफेस बोरिंग लगाने की मांग की। इसी तरह कैलाशचंद, रामबाबू, शुभेन्द्र, जगदीश, बुद्धिप्रकाश, ओमप्रकाश, दौलतचंद खत्री आदि ने विधायक को ज्ञापन भेजकर जीरावजी की बावड़ी शहर पर हैण्डपंप व पक्की सडक़ निर्माण की स्वीकृति कराने की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग