
स्थापना दिवस से पहले शहर का कराए सौन्दर्यकरण
सवाईमाधोपुर. सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में एडीएम ने कहा कि स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रमों से सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत एवं कला संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और लोगों के इसके बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने सवाई माधोपुर नगर परिषद् आयुक्त को नगर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सड़क की साज-सज्जा एवं सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारियां सौंपी।
ये रहेगा स्थापना दिवस का कार्यक्रम
एडीएम ने बताया कि सवाई माधोपुर उत्सव के तहत 19 जनवरी को सुबह 8 बजे हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी समिति गेट तक रन फॉर सवाईमाधोपुर का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सुबह 9 बजे त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर में महाआरती होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी होगी। सुबह 11 बजे नगरपरिषद परिसर में महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं पत्र वाचन होगा। दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। दशहरा मैदान में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर बैंड का प्रदर्शन होगा। इसके बाद फुटबॉल मैच खेला जाएगा। वहीं दोपहर 12 बजे शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी होगी। शाम 7 बजे से दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन होगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
02 Jan 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
