
सवाईमाधोपुर. कुस्तला में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते अतिथि।
सवाईमाधोपुर. इफको के तत्वावधान में रविवार को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया।कुस्तला स्थित एक फार्म हाउस पर कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि सहायक कृषि निदेशक उद्यान ने ग्रामीणों से मधुमक्खी पालन में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उद्यान विभाग के आलोक जैन ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे।
भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी का गठन
बाटोदा. भारतीय जनता पार्टी मंडल बरनाला में महिला मोर्चा कार्यकारिणी का गठन किया गया है। मोर्चे की मंडल अध्यक्ष मोनिका मीना ने बताया कि विधायक कुंजी लाल मीना व पार्टी के मंडल अध्यक्ष की सहमति पर कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें उपाध्यक्ष पद पर पन्नी देवी जीवद, मंजू कंवर बरनाला, राधा खारवाल लाडपुरा व तुलसा देवी बाटोदा को मनोनीत किया है। रेखा देवी सांचोली को कोषाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए काजल मीना नारोली चौड़, आशा वैष्णव फुलवाडा, मालती कंवर मोरपा को मनोनीत किया है। सीमा रैगर जाखोलास व यशोदा मीना सांचोली को संगठन मंत्री बनाया गया है। वहीं सदस्य के लिए हेमा सैनी बाढ़ मोहनपुर, फोटो देवी सुन्दरी, गायत्री बैरवा भंवरकी, बदामी देवी माधोपुरिया, राजंती देवी झाडोदा, सुनीता मीना चांदनहोली, प्रकाशी मीना सुंदरी, राजबाई मीना सुंदरी व रामहंसी मीना फुलवाड़ा को मनोनीत किया है।
मांग रहे हैं अमन चैन की दुआ
चौथ का बरवाड़ा. माह ए रमजान के पाक महीने का आगाज हो चुका है। जुम्मे से पहले रोजे के साथ मस्जिदों तथा घरों में कुराने पाक की आयते गूंजने लगी है। इससे पहले रात में विशेष नमाज तरावीह अदा की जा रही है। अगले 30 दिनों तक मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करेंगे। पहले दिन रोजेदारों ने 15 घंटे का रोजा रखा। भीषण गर्मी में भी माहे रमजान की खुशियों के आगे परेशानी भी बाधा नहीं बनी। युवा,वृद्धों के साथ नन्हे-मुन्ने अकीदतमंद रोजे रखकर खुदा की इबादत में जुटे हुए हैं। अलसुबह फजर नमाज से ही अकीदतमंदो की भीड़ मस्जिदों में देखी जा रही है।
आवेदन आज
बाटोदा. जीवद ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल के होने वाले चुनाव के लिए आवेदन सोमवार सुबह दस बजे लिए जाएंगे।
किसानों को महापंचायत में आने का दिया न्योता
चौथ का बरवाड़ा. भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को सवाईमाधोपुर में स्थित महावीर पार्क में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। इस दौरान किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामजीलाल मीना ने बताया कि रविवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर किसानों को महापंचायत में आने के लिए पीले चावल बांटे। इस दौरान किसान संघ के कार्यकर्ता कजोड़ मीना, प्रभुदयाल गुर्जर, उगमसिंह चौहान, हेमराज गुर्जर, पप्पूलाल माली, पुखराज गुर्जर, आशाराम गहलोत आदि मौजूद थे।
Published on:
21 May 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
