scriptIn Mega Job Fair Of Sawaimadhopur 25 Companies Will Recruit 5 Thousand Post | CM Ashok Gehlot Big Gift : 25 हजार लोगों को सीधी नौकरी का तोहफा, बस करना होगा ये काम | Patrika News

CM Ashok Gehlot Big Gift : 25 हजार लोगों को सीधी नौकरी का तोहफा, बस करना होगा ये काम

locationसवाई माधोपुरPublished: May 12, 2023 03:27:42 pm

Submitted by:

Akshita Deora

Good News: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सवाईमाधोपुर में मेगा जॉब फेयर होने जा रहा है। इस जॉब फेयर के तहत 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

photo1683885430.jpeg

Mega Job Fair: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सवाईमाधोपुर में मेगा जॉब फेयर होने जा रहा है। इस जॉब फेयर के तहत 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस फेयर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें

स्टार्टअप करने की सोच रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बना ये करोड़ों का बिजनेस


सवाईमाधोपुर में 13 मई को आयोजित मेगा जॉब फेयर में 25 कम्पनियां 5 हजार पदों पर भर्तियां करेंगी। जिला रोजगार अधिकारी गिरिराज प्रसाद राठौर ने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा सवाईमाधोपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन दशहरा मैदान में आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

गर्मियों की छुट्टियों से पहले स्कूलों के बच्चों के लिए आई खुशखबरी


इस जॉब फेयर में लगभग 25 निजी क्षेत्र की कम्पनियां अपने स्टॉल लगाएंगी और करीब 5 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होने की उम्मीद जताई गई है। बेरोजगार युवा क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस मेले में बेराजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे। बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.