सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय एवं महिला थाने के मध्य स्थित जनता धर्मशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
उन्होंने धर्मशाला मैनेजर ओम प्रकाश गोयल से धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए कमरो एवं आम यात्रियों से लिए जाने वाले शुल्क के बारे में जानकारी ली। इस पर धर्मशाला के प्रबंधक ने बताया कि जनता धर्मशाला में 25 कमरे हैं। जिसमें बगैर बेड के 75 रूपए तथा बेड सहित 120 रूपए में आम यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था है। जिला कलक्टर ने जनता धर्मशाला के निरीक्षण के दौरान धर्मशाला मैनेजर से धर्मशाला में आम यात्रियों के लिए ठहरने की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के बीचो बीच आमजन के ठहरने के लिए सस्ती एवं अच्छी व्यवस्था जनता धर्मशाला में की गई है। इस सुविधा का अधिक लोगों को लाभ मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने धर्मशाला भवन का रंग रोगन एवं मरम्मत करवाने के संबंध में अगले सप्ताह सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
कृषि उपज मण्डी में व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि उपज मण्डी में जिंसों के पास खड़े व्यापारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि उपज मंडी व्यवस्थाओं में सुधार कर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने एवं उपज मण्डी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि उपज मण्डी में क्या सुधार किया जाना आवष्यक है। किसानों, व्यापारियों, बेलदारों, पल्लेदारों के लिए सुविधाओं में किस तरह विस्तार किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियो एवं व्यापारियों से कृषि उपज मण्डी की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए मण्डी से संबंधित समस्याओं के संबंध अगले माह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।