28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

यहां रोचक है बात… एक बार घटता तो दूसरी बार बढ़ता है मतदान प्रतिशत

-हर पांच साल में बदलता है मतदान मतदान प्रतिशत

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिले में पिछले दो दशक में हर पांच साल में मतदान का प्रतिशत बदल रहा है। इस दौरान एक बार बढ़ा तो दूसरी बार मतदान प्रतिशत घटा है। जिले में बीते 20 सालों की बात की जाएं तो 2003 से लेकर 2023 तक हर पांच साल में मतदान प्रतिशत कभी घटा है तो कभी बढ़ा है। जहां 2003 में जिले में चुनाव प्रतिशत 62.70 था तो 2008 में एक प्रतिशत घटकर 61 प्रतिशत तक ही रहा। इसी प्रकार 2013 में जहां पूरे जिले का मतदान प्रतिशत 77.73 प्रतिशत रहा था, जो 2018 में फिर से घटकर 68.07 प्रतिशत तक ही रहा। इसी प्रकार 2023 में यह फिर बढकऱ 70.21 प्रतिशत हुआ है। ऐसे में पिछले पांच साल की अपेक्षा इस बार 2.14 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।
इस बार 2.14 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान
विधानसभा चुनाव में जिले की चार विधानसभा सीटों पर 70.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 70.16 प्रतिशत पुरुष तो 69.17 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। एक बार फिर पुरूषों ने महिला मतदाताओं को पीछे छोड़ा है। जिले में सबसे अधिक मतदान गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में 73.33 प्रतिशत को सबसे कम मतदान बामवास विधानसभा क्षेत्र में 64.12 प्रतिशत हुआ है। इस प्रकार जिले में वर्ष 2018 की तुलना में इस बार 2.14 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।
सात लाख 13 हजार 50 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग
जिले के चार विधानसभा सीटों में 10 लाख 15 हजार 663 मतदाता है। इसमें 5 लाख 42 हजार 308 पुरुष और 4 लाख 73 हजार 334 महिला मतदाता है। 25 नवम्बर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 7 लाख 13 हजार 50 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमें 3 लाख 82 हजार 860 पुरुष और 3 लाख 27 हजार 405 महिला मतदाता शामिल है। इस बार मतदाताओं में भी जोश दिखाई दिया।