
गंगापुरसिटी. करौली फाटक के पास रविवार सुबह जनता एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक आउटडोर पर खड़ी रही।
स्टेशन प्रबंधक अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि सुबह 5:47 बजे जनता एक्सप्रेस मुम्बई से फिरोजपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान करौली फाटक के पास अचानक इंजन खराब हो गया। इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर 7:20 बजे ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन एक घंटे 33 मिनट करौली फाटक पर खड़ी रही।
इधर, जनता एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से अन्य गाडिय़ां भी देरी से चली। पश्चिमी एक्सप्रेस 45 मिनट एवं गरीब रथ करीब एक घंटे की देरी से रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
